eductioan loan

Student Loan कैसे ले | education loan kaise le | शिक्षा लोन कैसे ले

हेलो दोस्तों नमस्कार आजकल हर कोई अपनी पढ़ाई पूरा करना चाहता है कि उनके सपने होते हैं कि मेरी नौकरी गवर्नमेंट में लगे । लेकिन पैसो के अभाव के कारण वे अपनी पढ़ाई पूरी नही कर पाते है।हर srudent चाहता है कि मेरी पढ़ाई heigh level पर हो,ताकि वो अपने सपने साकार कर सके। गरीब परिवार जे बच्चे उच्च लेवल की पढ़ाई करना चाहते है ओर कुछ बड़ा बनने की चाहत होती है।लेकिन पैसा नही होने के कारण होनहार गरीबो के बालक पीछे रहे जाते है।लेकिन सरकार ने गरीब बच्चो की पढ़ाई आगे करने के लिये बैंको में शिक्षा ऋण की व्यवस्था की है।कोई भी srudent अपनी पढ़ाई आगे पूरी करने के लिये बैंक से एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकता है। बैंक से लोन लेकर भारत के बाहर भी पढ़ाई करने के लिये लोन ले सकता है। जी हां दोस्तो बिल्कुल सही सुना है ,यह हम इसी लोन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से आपको बताएंगे कि आप लोग कैसे अप्लाई करे,ईस लोन को कौन कौन ले सकता है,कौन कौनसी बैंको आए लोन मिल सकता है,कितना ब्याज दर रहता है,कितने समय के लिये मिलता है कितने रुपयो तक अपना लोन ले सकते है – जानिए हमारे इस पोस्ट में विस्तार में समझिये दोस्तो-

Student loan के लिये कुछ इम्पोर्टेन्ट कागजात-?

1.age प्रूफ2.passport साइज फ़ोटो3. मार्कशीट4. बैंक पासबुक इंट्री प्रिन्ट5. ID प्रूफ6. Address proof7. Corse details8. Parants की income का प्रूफ9. अभिभावक ओर विद्यार्थी के खुद का आधार कार्ड, पैन कार्ड

What is the education loan? (शिक्षा ऋण क्या है ? )

शिक्षा लोन को student loan भी कहते हैं, because शिक्षा लोन स्टूडेन्ट apply करते है। student के द्वारा शिक्षा के लिये लिया गया लोन स्टूडेंट लोआन कहलाता हैं।उच्च शिक्षा के लिये लिया गया ऋण एजुकेशन लोन के द्वारा विद्यार्थी अपने सपने पूरा कर सकता हैं।

Student Loan कैसे ले And Education लोन के प्रकार हैं

◆ अंडर ग्रेजुएट लोन◆ career एजुकेशन लोन◆ पेरेंट्स लोन ◆प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन
1.अंडर ग्रेजुएट लोन – अंडर ग्रेजुएट का अर्थ है कि विद्यार्थी अपने स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद बार देश-विदेश में अपनी पूरी पढ़ाई करने के लिए लिया गया लोन अंडर ग्रेजुएट लोन में आता है।
2. केरियर एजुकेशन लोन – जब कोई विधार्थी सरकारी कॉलेज में या सरकारी संस्था में पढ़ाई करके अपना कैरियर बनाना चाहता वह करियर लोन होता है।
3. पेरेंट्स लोन – पेरेंट्स लोन का अर्थ है जब विद्यार्थी के मम्मी पापा के द्वारा बैंक से अपने बेटे के लिए आगे की पढ़ाई के लिये जो लोन लेते हैं वही पैरंट्स लोन कहलाता है।
4. प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन – जब स्टूडेंट अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लेंट करने के बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद लिए गए लोन।

एजुकेशन लोन के फायदे जो निम्नलिखित हैं

◆एजुकेशन लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बाकी लोन की तुलना में एजुकेशन लोन आसानी से मिल जाता है>◆ वह भी अपने समय पर मिल जाता है ◆विधार्थी लोन लेकर अपना भविष्य बना सकता है और अपने सारे सपने साकार कर सकता है अपने परिवार के सपने देखे होते वह भी पूरा कर लेता है ◆विद्यार्थियों ने काफी समय देता है वापस चुकाने के लिए सबसे बड़ा फायदा ही है कि स्टूडेंट लोन का ब्याज दर कम होता है और छात्राओं के लिए स्पेशल डिस्काउंट देती है ।

बैंक स्टूडेंट लोन कितना प्रोवाइड करवाती हैं

:- यदि विद्यार्थी अपने देश में पढ़ाई करना चाहता है तो उसके लिए 10 से 15 लाख से लोन मिल जाता है but कोई स्टूडेंट बाहर पढ़ाई के लिये लोन लेता है उसके लिए 20 से ₹40 तक लोन देती है बैंक और इससे ज्यादा भी लोन मिल जाता है।

स्टूडेंट लोन के लिए कौन-कौन सी बैंक क्या-क्या अपना ब्याज दर लगाती है

1.SBI – भारत में पढ़ने के लिए 8.85% और विदेश में 10%2. एक्सिस बैंक – देश में या विदेश में same ब्याज लेती है 13.70% 3. बैंक ऑफ़ बरोदा – भारत में 8.40% और बाहर पढ़ने के लिए 9.40%4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 10% इंडिया 

 बैंक से स्टूडेंट लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करेंस्टूडेंट लोन लेने के लिए आप 2 तरीकों से आवेदन कर सकते हैं पहला ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन तरीके से ऑनलाइन की बात करें तो हम बैंक की जो official वेबसाइट होती वहां जाके लॉगिन करके अपने जो सारे डॉक्यूमेंट डालकर लोन प्राप्त कर सकते  Offline की बात करें तो नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बैंक शाखा प्रबंधक बात करके उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आप अपना आगे का process जारी करे।

1 thought on “Student Loan कैसे ले | education loan kaise le | शिक्षा लोन कैसे ले”

  1. Pingback: Kotak Mahindra बैंक लोन Kaise le | Fast | Awesome tarika loan lene ka 7 days mai

Comments are closed.