Home Loan क्या है?

होम लोन का सीधा सा अर्थ जब किसी व्यक्ति के पास घर बनाने के लिए पैसे नही होते है तो वो बैंक से घर बनाने के लिए होम लोन लेता है।

Axis बैंक से होम लोन पर intrest Rate

Axis Bank अपने ग्राहक से होम लोन पर 6.75% ब्याज दर लेता और सालाना ब्याज 16% लेता है 

होम लोन के लिए दस्तावेज

पान कार्ड ID प्रूफ पासपोर्ट जन्म तिथि प्रमाण पत्र आय का प्रमाण पत्र बैंक statmentt हस्तास्क्षर

Home Loan लेने के लिए योग्यता

उम्र 21-60 वर्ष के बीच राष्टीयता भारतीये मासिक आय 1400+ Salarid person

Axis Bank से होम लोन कैसे apply करे

Axis Bank होम लोन के लिए offline और online से apply कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक की officialy वेबसाइट और offline आवेदन के लिए नजदीकी बैंक शाखा मे जाकर।