किसी भी व्यक्ति को खुद का busniess खड़ा करना है तो इतना पैसा नही होने के कारण वो बैंक से business लोन लेता अपने business के लिए उस business लोन कहते है।
Axis bankअपने coustmers को businesd लोन पर उन्हे 50,000/- से लेकर 50 लाख तक का business लोन प्रदान करता है।
Axis bank से लोन लेने का यह फायेदा है की यह बैंक आपको आपकी इच्छानुसार लोन प्रदान करती है। और axis bank जा ब्याज दर भी कम है और लोन जल्दी अप्रूवल हो जाता है ।
Axis bank apne ग्राहक का ज्यादा ख्याल रखती है, इसलिए यह बैंक आपको 1 साल से 5 साल तक के लिए लोन देती है।
Axis bank से business लोन के लिए आपके पास business का प्रूफ होना जरूरी है, उसके बाद आपके पास आपका आधार कार्ड और फिर आपके पास 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट होना जरूरी है
आपका business 3 वर्ष पुराना होना चाहिए और आपके business का सालाना turnover 30 लाख होना जरूरी है। तब जाकर आप लोन के सकते है।
सबसे पहले आप बैंक की website www.axis.comपर जाकर business लोन को choose करे उसके बाद आप basic information को fill करे फिर उसके बाद आप अपने documents डाले
और जानकारी मे आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि डाले इन उसके बाद form को submit कर दे। जब आपका लोन फॉर्म अप्रूव हो जायेगा then आपका लोन आपके एकाउंट ने भेज दिया जायेगा।
यदि आपको सस्ती ब्याज दर मे होम लोन चाहिए और अधिक समय कर लिए
तो नीचे दिये गए buttion पर क्लिक करे।