Axis Bank सस्ती ब्याज दर मे होम लोन प्रदान करती है । Axis bank सिविल स्कोर देख कर लोन देती है, यदि आपका सिविल स्कोर उच्च है तो आपको ज्यादा लोन राशि तक का होम लोन ले सकते है।
Axis Bank से होम लोन लेने के लिए बैंक मे जाकर apply करना होता है, axis bank होम आवेदक के सिविल स्कोर पर निर्भर करता है, axis bank कम से कम 3 लाख से 5 करोड़ का होम लोन प्रदान करता है।
Axis Bank से होम लोन लेने पर बैंक आपसे लोन राशि पर प्रति वर्ष 6.66% ब्याज लगाता है, ब्याज दर मे कभी उपर नीचे होता रहता है ।
Axis bank से होम लोन लेने के लिए आवेदक की अतु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और 55 वर्ष से कम, यदि इतनी है तो आवेदक होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
Axis bank आपके द्वारा लिया होम लोन पर एक शुल्क लगाती है जब आप लोन apply करते हो। यह बैंक आपसे आपकी लोन राशि का 0.50% चार्ज करता है।
Axis Bank होम लोन को चुकाने के लिए आपको एक समय देते है जो की 30 वर्ष का समय होता है, आप 30 वर्ष तक पैसों का इस्तेमाल करके बैंक को लोन चुका सकते है।
Axis bank ऑनलाइन और offline दोनों तरीको से लोन प्रदान करता है, offline लोन के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा ने जाना होगा और online लोन के लिए बैंक की website से लोन ले सकते है।
होम लोन कैसे ले ? स्टूडेंट लोन कैसे ले ? मोबाइल से लोन कैसे ले ? व्यवसाय लोन कैसे ले ? गोल्ड लोन कैसे ले ?