Personal Loan क्या है? 

कोई आवेदक पर्सनल कामो के लिए लोन लेता है तो उस पर्सनल या व्यक्तिगत लोन कहते है। पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप कहि पर भी use कर सकते हज बैंक कभी नही पूछेगी कहा use किया है । 

Axis Bank पर्सनल लोन पर लोन राशि ? 

Axis bank आपको घर बैठे ऑनलाइन लोन प्रदान करता है, यह बैंक आपको पर्सनल लोन पर  50000/- से लेकर 15 लाख तक का लोन प्रदान करते है। 

Axis Bank पर्सनल लोन के लिये  सिविल स्कोर क्या चाहिए ? 

यदि आप axis bank से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हो तो आपका सिविल स्कोर कम से कम 700 और अधिकतम 750+ होना ही चाहिए । 

Axis bank पर्सनल लोन की समय अवधि क्या है? 

Axis bank पर्सनल लोन पर समय निर्धारित किया है, axis बैंक आपको पर्सनल लोन पर 21 महीनों से 60 महिनो तक का लोन समय अवधि प्रदान करते है। 

Axis Bank पर्सनल लोन का ब्याज दर क्या है? 

Axis bank apne ग्राहक से 10.49% प्रति वर्ष की ब्याज दर से लेता है। यह आपका शुरुआती ब्याज दर होगा पर यदि आपका सिविल अच्छा है तो ब्याज कम लगेगा। 

Axis Bank  लोन Processing time क्या लगा है? 

Axis बैंक आपको 1 दिन मे भी लोन अप्रूवल कर देती है और 1 घंटे ने भी अप्रूवल कर देती है। यदि आपके सारे documents सही है और आपने फॉर्म को सही से भरा  है 

Axis बैंक के लिए आयु सीमा कितनी चाहिए? 

Axis Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी आयु होनी चाहिए, यदि बैंक के अनुसार आप आयु सीमा 21-60 वर्ष जी बीच ही तो आपको लोन मिलना सम्भव है। 

Axis Bank से पर्सनल लोन कैसे ले? 

Axis bank ऑनलाइन offline दोनों जगह लोन प्रदान करती है, जो आपको सही लगता है, वहा आप आवेदन कर सकते है।