Bank of barodaव्यक्तिगत लोन क्षेत्र के अनुसार लिन प्रदान करती है । यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से तालुक रखते हो तो आपको 50 हजार से 5 लाख तक का और शहरी इलाके वालो को 10 लाख तक का लोन मिलता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक अपने मौजूद ग्राहक से 10.50% का वार्षिक ब्याज लगाता है, और जिनका अन्य बैंको मे बैंक एकाउंट हौ तो उन्हे 12.50% का ब्याज लगेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने reguler ग्राहक को लोन को चुकाने के लिए 2 महीने से लेकर 4 साल का समय देते है, आपको 48 महीनों मे लोन चुकाना होता है ।
1.सिविल स्कोर 700+ होना चाहिये 2. आवेदक salaried person होना चाहिए 3. उम्र 21-60 का बीच होनी चाहिए 4. निवास भारतीय होना चाहिए
1.पहचान पत्र अनिवार्य है 2. निवास पत्र होना चाहिए 3. बैंक स्टेटमेंट 4. Salary स्लिप 5. पासपोर्ट size फोटो offline आवेदन के लिए 6. सेल्फी ऑनलाइन आवेदन के लिए
बैंक ऑफ बड़ौदा की officialy वेबसाइट पर जाकर लोन वाले विकलप्टी पर्सनल लोन select करे और उसके बाद Apply now पर क्लिक करे। उसउसके बाद कुछ विवरण और दस्तावेज डाले फिर आपको लोन मिल जायेगा
Offline आवेदन के लिए सबसे पहले आप नजदीकी बैंक शाखा मे जाइये और वहा पर बैंक कर्मचारी से पर्सनल लोन के बारे मे चर्चा करके आगे का process शुरू करे।