बैंक ऑफ बड़ौदा से कितना लोन अमाउंट ले सकते है? 

बैंक ऑफ बड़ौदा से आप लोन ले रहे हो तो बैंक की नीति अनुसार आप इस बैंक से अधिकतम 1 करोड़ तक का कार लोन ले सकते है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कितने समय के लिए देता है? 

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेना चाहते हो तो बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक आपको लोन चुकाने के लिए 7 वर्ष का अधितकम् समय प्रदान करती है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने के फायदे क्या है ? 

1. कम ब्याज पर कार लोन 2. अधिकतम लोन राशि 1 करोड़ 3. कम दस्तावेज की जरूरत 4. तुरंत लोन अप्रूवल

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन पर ब्याज दर क्या है? 

लोन आवेदन करने से पहले ब्याज जानना जरूरी है, अगर आप बड़ौदा बैंक से लोन लेते हो तो , इस बैंक का 7% से अधिकतम 12% तक ब्याज दर से लोन देता है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने के लिए जरूरी योग्यता

1.आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 70 वर्ष तक  2. आवेदक भारतीय नागरिकता वाला होना चाहिए 3. आवेदक का सिविल स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज? 

1.पहचान पत्र 2.एड्रेस प्रूफ 3. वेतन पर्ची पिछले 3 महीनों की 4. पासपोर्ट साइज फोटो 5. बैंक का स्टेटमेंट पिछले 6 महीनों का

कार लोन कैसे ले? 

नजदीकी बैंक के ब्रांच मे जाइये और जरूरी documents को साथ मे ले जाकर बैंक मैनेजर से कार लोन के बारे मे सभी जानकारी लेकर application फॉर्म को documents के साथ submit कर दे। 

यह भी जाने

होम लोन कैसे ले ? पर्सनल लोन कैसे ले ? स्टूडेंट्स लोन कैसे ले ? बिना ब्याज पर लोन कैसे ले ? कार लोन कैसे ले ?

Arrow