Gold loan की परिभाषा

भारत मे सबके पास अच्छा गोल्ड है ही, तो दोस्तो जब आपको पैसे की जरूरत हो तब आप गोल्ड को बैंक मे गिरवी रख कर लोन ले सकते हौ जिसे गोल्ड लोन कहते है।

 लोन ब्याज दर

बैंक ऑफ broda से आप लोन लेते हो तो आपसे लोन के बदले ब्याज लगाते है, ब्याज दर आपके सोने की गुणवता पर निर्भर करता है । BOB बैंक आपसे गोल्ड लोन पर सालाना 7%-9% का ब्याज दर लगाता है। 

गोल्ड लोन के लिए एलिजिबिलिटी 

नागरिकता भारतीय हो आवेदक की उम्र 18-70 के बीच हो गोल्ड खुद का  हो Gold की quality18 कैरेट होनी चाहिए।

Bank of baroda Tenure Rate

बैंक ऑफ broda से आप गोल्ड लोन लेते हो तो बैंक आपको लोन को repayment का time 365 दिनों का समय देता है यानी 1 साल का समय। इस समय अवधि मे आपको लोन चुकाना अनिवार्य है। 

Bank of broda gold लोन लेने के लिए दस्तावेज 

पहचान पत्र ( आधार कार्ड, voter id कोई एक)  पान कार्ड हस्ताक्षर प्रूफ Agri लोन लेने हो तो आपको खेती के दस्तावेज जरूरी है।

Bank ऑफ broda gold लोन  amount 

बैंक ऑफ broda  आपको normal गोल्ड पर 1 करोड़ का लोन प्रदान करती हौ और agri gold पर 1800/- से 25 लाख तक का लोन प्रदान करते है। 

Gold लोन कैसे ले? 

बैंक ऑफ बड़ौदा से गोल्ड लोन ऑनलाइन apply नही कर सकते है, आपको नजदीकी बैंक शाखा मे जाकर offline form भरकर और गोल्ड को जमा करके लोन ले सकते है।