Tenure Rate 

बैंक ऑफ बड़ौदा से जो Home Loan दिया जाएगा वो  तकरीबन कम से कम 1 साल से 30 साल के लिए दिया जाता  हैं।

Processing Fees 

बैंक ऑफ बड़ौदा से ₹5000000 का Home Loan लेने पर आपको 0.50% के हिसाब से प्रोसेसिंग फीस लगेगी और 50 लाख से  अधिक है तो 0.25% प्रोसेसिंग फीस लगेगी।

IInterest Rate 

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन अमाउंट के हिशाब से ब्याज दर लगाती है, लेकिन शुरुआती ब्याज दर 6.75% से 8.35% तक ब्याज दर देखने को मिलता है।

Eligibility 

आप भारत के स्थाई नागरिक हो लोन के लिए आप की उम्र 21 साल से 70 साल के बीच में हो Bussiness वाले  व्यक्ति के लिए 50 हजार मासिक वेतन और  salaary person के लिए 15000/- वेतन होना जरूरी 

Bank Of Baroda Se Home Loan Kaise Le? 

Bank Of Baroda Se Home Loan आप दो तरीको से लोन  आवेदन कर सकते। Offline- बैंक मे जाकर लोन apply करना Online- वेबसाइट के thruw आवेदन करना

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे  

बैंक की officialy वेबसाइट  पर जाकर sign up करे और अपनी basic जानकारी डाले फिर documents डाले और आपके पास बैंक से call आयेगा और वो आपको लोन भेजेगा आपके एकाउंट मे।