Bank of india भारत की सबसे बड़ी बैंक है, यह बैंक आपको 40 लाख से 80 लाख तक का education लोन प्रदान करता है।
बैंक ऑफ इंडिया से यदि आप लोन ले रहे हो तो यह बैंक आपको लोन का भुगतान करने के लिए 15 वर्ष तक का अधिकतम समय प्रदान करती है।
बैंक ऑफ इंडिया बैंक अपने ग्राहक से education लोन पर शुरुआती ब्याज दर 1.70 % से लेकर 2.5% मासिक ब्याज दर से लगाता है।
बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेने के लिए आपकी राष्टीयता भारतीय होनी चाहिए और आपका कोई बकाया ऋण बैंक मे नही होना चाहिए।
बैंक ऑफ इंडिया से education लोन लेने के लिए आपके पास मार्कशीट और आपके वैद्य documents होने चाहिए। तभी आप लोन apply कर सकते है।
बैंक ऑफ इंडिया बैंक से education लोन आप दो तरीको से कर सकते है। एक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंऔर एक offline आवेदन कर सकते है
Offline आवेदन के लिए आपको नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मे जाकर documents को साथ ले जाकर प्रकिया पूरी कर सकते है।
ऑनलाइन education लोन आवेदन के लिए आपको बैंक की officialy वेबसाइट पर जाकर education लोन को select करके लोन ले सकते है।