Cash bazar loan app से कितना लोन राशि और सकते है?

Cash Bazar से आप जरूरत पड़ने पर कभी भी लोन ले सकते है, इस app से आप कम से कम 7000/- से लेकर 1,00,000/- तक का आसानी से लोन ले सकते है।

Cash Bazar Loan App कितने समय के लिए लोन राशि देता है? 

Cash loan app आपको कम से कम 95 दिनों से लेकर 365 दिनों का समय मतलब 1 साल का समय प्रदान करता है। 

Cash Bazar Loan App कितना ब्याज दर लगाता है? 

Cash Bazar Loan App आपको ऑनलाइन लोन राशि प्रदान करता है, और आपके द्वारा लिया लोन राशि पर 20% से 28% तक सालाना ब्याज दर लगाता है। 

Cash Bazar Loan App लोन राशि पर कितना processing fee लगाता है? 

Cash Loan App से लोन लेने पर application आपसे आवेदन शुल्क लेती है,इस application का 6%-15% तक शुल्क आपको देना होता है। 

Cash loan app से लोन लेने के लिए जरूरी योग्यता? 

1.मासिक आय साधन होना चाहिए।  2. उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष।  3. आवेदक के पास बैंक एकाउंट होना चाहिए।

Cash Bazar Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी documents? 

1. आवेदक के पास वैद्य आधार कार्ड 2.पैन कार्ड 3.आवेदक के फोटो 4.पहचान पत्र

Cash Bazar Loan App से लोन लेने के फायदे? 

1. कम ब्याज पर लोन प्रदान करता है 2. लोन जल्दी मिल जाता है 3. 1,00,000/- तक लोन राशि ले सकते है 4. समय अवधि 365 दिनों तक मिलती है

Cash Bazar Loan App से लोन कैसे ले? 

प्ले स्टोर से cash bazar loan app को install करे और उसके बाद रजिस्टर करे, फिर आप लोन को चुने और उसके बाद documents डाले और जानकारी डाले।