गोल्ड लोन क्या है? 

यदि आप आर्थिक स्थिति से गुजर रहे हो तो बैंक सभी लोन सुविधाएं अपने ग्राहक को प्रदान करती है, यदि आपके गहने है और आपको लोन की जरूरत है तो आप गहने गिरवी रख कर लोन ले सकते है। 

 सिटी बैंक से कितना गोल्ड लोन ले सकते है? 

 वैसे ही यह बैंक आपके सोने की 75% लोन प्रदान करता है और यह बैंक आपके गोल्ड की गुणवता अच्छी है तो 1 करोड़ तक का लोन मिल जाता है। 

सिटी बैंक गोल्ड लोन कितने समय के लिए प्रदान करते है? 

 यह बैंक कितने समय के लिए loan दे रहा है, हम बता  दे  की बैंक आपको 12 महीनों के लिए लोन प्रदान करता है। 

सिटी बैंक गोल्ड लोन कितने ब्याज दर पर प्रदान करता है? 

सिटी बैंक आपको 7.5% प्रति वर्ष के हिशाब से ब्याज दे से लोन प्रदान करता है,  और इसके साथ margin और GST भी add की जाती है। 

सिटी बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज? 

1. आधार कार्ड 2. पैन कार्ड 3. वोटर आई डी 4. बैंक का पिछले 6 महीनों का स्टेटमेंट 5. ITR फाइल कॉपी 6. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

सिटी बैंक से गोल्ड लेने के लिए जरूरी पात्रता

1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए 3. बैंक सोने की गुणवता के अनुसार लोन देता है इसलिए आपके सोने की गुणवता 18 केरेट से 24 केरेट होनी चाहिए

सिटी बैंक से गोल्ड लोन कैसे apply करे? 

नजदीकी बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक मैनेजर से गोल्ड लोन के बारे मे जानकारी लेकर लोन application फॉर्म भरने का और फिर उसके साथ documents जमा करे दे

यह भी जाने 

होम लोन कैसे ले ? पर्सनल लोन कैसे ले ? स्टूडेंट्स लोन कैसे ले ? बिना ब्याज पर लोन कैसे ले ? कार लोन कैसे ले

Arrow