HDFC बैंक पर्सनल लोन के साथ साथ गोल्ड लोन की सेवाएं प्रदान करते हौ, HDFC bank गोल्ड लोन पर सालाना 9.90% ब्याज दर लगाता है।
HDFC बैंक से गोल्ड लिन लेने पर आपको कम से कम 3 महीनों से लेकर 12 महीनों तक मतलब एक साल जा आपको समय मिल जाता है।
hdfc बैंक आपको कम ब्याज पर मार्केट गोल्ड लोन के price के साथ 80% तक लोन प्रदान करता है। गोल्ड लोनपर आपको processing फीस भी कम लगती ही।
Hdfc बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, लाइसेंस और आपके दो फोटो होने जरूरी है ।
Hdfc bank आपके gold लोन की राशि पर 1% तक की processing fee चार्ज करती है। देखा जाए तो काफी कम है processing फीस ।
यदि आपको hdfc बैंक से गोल्ड लोन लेना है तो आपकी महीने की दैनिक income होनी जरूरी है, बैंक आपके आय पर आपको लोन प्रदान करती है।
यदि आपको hdfc बैंक से गोल्ड लोन लेना है तो आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा ज्यादा से 60 वर्ष की होनी चाहिए।
Hdfc bank ki officiallyवेबसाइट पर visit करे और उसके बाद ओपन करे और top के right मे तीन बिंदु पर क्लिक करे और गोल्ड लोन पर क्लिक करे।
उसके बाद आपको एक form fill करना होगा। सारी जानकारी ऑनलाइन फॉर्म मे आपको डालने की है। जब आपका सारा काम हो जाए तब आप submit कर दे। और लोन आपको 24 घण्टे मे मिल जायेगा।
Bright Cash Loan App आपको दे रहा है 1% की ब्याज दर से 1,00,000/- का लोन