IDBI बैंक आपके सिविल स्कोर और आपका status देखकर लोन देती है। आप इस बैंक से 50 लाख तक का होम लोन के सकते है।
IDBI bank से आप होम लोन कर लिए आवेदन करते हो तो आपको वार्षिक ब्याज दर से 6.75% बैंक को हर वर्ष देना होगा ।
यदि आप IDBI बैंक से होम लोन के लिए apply करते हो तो यह बैंक आप 30 वर्षो के लिए लोन प्रदान करता है। इतना समय मे आप लोन का भुगतान कर सकते है ।
IDBI बैंक से आप होम लोन लेते हो तो आपको बैंक को 0.50% का processing शुल्क देनी होगी। जब आप लोन हो तब आपसे यह बैंक शुल्क लेती है लेते ।
पहचान पत्र के रूप मे आपके पास आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड चाहिए और एड्रेस प्रूफ मे आपके घर का बिजली बिल। जिस जगह पर आप होने लोन ले रहे हो उस जगह का documents होने चाहिए।
पात्रता मे आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है और आपके महीने का income स्रोत होनी जरूरी है। इन आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
होम लोन कैसे ले ? स्टूडेंट लोन कैसे ले ? मोबाइल से लोन कैसे ले ? व्यवसाय लोन कैसे ले ? गोल्ड लोन कैसे ले ?