Idfc bank se personl loan kaise le?

Idfc bank से पर्सनल लोन आवेदन आप दो तरीको से कर सकते है। आप घर बैठे ऑनलाइन भी apply कर सकते है और बैंक जाकर offline भी apply कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

1.सबसे पहले आप iDFC बैंक की पर्सनल officialy Website www.idfcfirstbank.com visit करे। 2. उसके बाद website को खोले और आपको एक option दिखाई देगा पर्सनल लोन का उस पर आप क्लिक करे

3. क्लिक करने के बाद आपके सामने Apply now option दिखेगा उस पर क्लिक करे। 4. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। 5. उसमे आपको कुछ जानकारी डालनी होगी जैसे  पान कार्ड, voter id और आधार कार्ड

6. फिर आप उस फॉर्म को coninue करे। 7. और अब आपकी एलिजिबिलिटी जांच की जायेगी। 8. फिर आपकी एलिजिबिलिटी के अनुसार आपको लोन की सवीकृति मिलेगी।

9. फिर अपने documents अपलोड करे। 10. अब आपका लोन application बैंक मे review के जायेगा 11. जब आपका लोन अप्रूवल पास हो जाएगा तब आपको लोन मिल जायेगा।

Offline आवेदन कैसे करे?  

Offline आवेदन के लिए नजदीकी IDFC first बैंक शाखा मे जाकर  वहा के बैंक कर्मचारी से  पर्सनल लोन कैसे लेते है क्या processing है, कितना ब्याज दर है 

यह सब जानकारी आप कर्मचारी से ले सकते है। उसके बाद बैंक आपको एके फॉर्म देंगे उसको आप फॉर्म के उपर मांगी गहि information डाले। और बैंक मे submit करवा दे। अब आपको लोन राशि मिल जाएगी।