IIFL Bank से होम लोन कितने समय के लिए मिलता है

IIFL bank आपको होम लोन अमाउंट चुकाने के लिए 30 वर्षो का समय प्रदान करता है।

IIFL bank होम कितना प्रदान करती है? 

IIFL bank से होम लोन चाहिए तो आपका जितना बड़िया सिविल स्कोर उतना ज्यादा आपको होम लोन मिलेगा। होम लोन आपको 30 लाख तक मिल सकता है। 

IIFL bank होम लोन के लिए processing फीस क्या लगेगी? 

IIFL बैंक आपके द्वारा लिया होम लोन राशि पर 2% का प्रोसेसिंग फीस लगाता है। 

IIFL bank होम लोन पर कितना ब्याज दर लगेगा? 

IIFl bank से होम लोन  लेने पर बैंक आपसे सालाना के हिशाब से 8.45% ब्याज दर लगाता है। 

IIFL bank से होम लोन लेने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए? 

1. आपका stabel वेतन होना चाहिए।  2. Valid documents होम चाहिए 3. उम्र आपकी 21 वर्ष से 60 के बीच होनी चाहिए। 

IIFL bank से होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज कौनसे लगेंगे? 

1. पहचान पत्र (आधार कार्ड, voter ID)  2. Address Proof ( निवास पत्र)  3. जमीन के दस्तावेज ( property documents)  4. पासपोर्ट साइज फोटो 

IIFL bank से होम लोन कैसे ले? 

IIFL bank से लोन लेने के लिए आपको बैंक की officialy website को visit करके,form को सही ढंग से भरके लोन ले सकते हो।