कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन कितना देता है

आपको सपनो का घर बनाना है तो आप कोटक महिंद्रा बैंक से 15 करोड़ का होम लोन आप आसानी से ले सकते है। और आप अपना घर बना सकते है।

कोटक महिंद्रा से होम लोन पर कितना ब्याज लगेगा 

कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेते हो तो आपको सालाना ब्याज दर शुरुआती 6.90% से  अधिकतम आपको 9.55% का ब्याज लगेगा। 

कोटक महिंद्रा बैंक का होम लोन कितने time मे चुका सकते है 

यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेते हो तो आप कोटक महिंद्रा बैंक का लोन राशि आप 30 वर्षो मे चुका सकते है। 

कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोम लोन लेने के लिए कितना सिविल स्कोर जरूरी है

यदि आप कोटक से होम लोन लेना चाहते हो तो आपका जो सिविल स्कोर है वो 750+ होना चाहिए तभी आपको एक अच्छा लोन राशि मिल सकता है। 

कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेने पर बैंक कितना processing fee चार्ज करती है 

आपके द्वारा लिया गया होम लोन राशि का 2% processing fee बैंक आपसे चार्ज करती है। देखा जाए तो कम है। 

कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

आपके पास जमीन के कागजात होने जरूरी है।  आपके पास आय का प्रूफ होना चाहिए बैंक की 6 महीने की स्टेटमेंट कॉपी 

कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेने के लिए जरूरी पात्रता

आप भारतीय नागरिकता वाले होने चाहिए।  आपकी उम्र कम से कम  22 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हिनी जरूरी।  आपका सिविल स्कोर 750 होना जरूरी है। 

कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन कैसे apply करे 

कोटक बैंक से आप ऑनलाइन offline होम लोम apply कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको बैंक की officialy site पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

5 मिनट में लाख रूपये का होम लोन लोन मोबाइल से कैसे ले

यदि आपको पैसो की जरूरत  है और लोन लेना नहीं आता है तो निचे दिए पर click  करे आपको वहां  सभी प्रकार लोन के बारे में जानकारी मिलेगी

Arrow