Navi Personal loan Intrest Rate

Navi Loan App आपसे सालाना ब्याज दर 12% से 36% लेता है, कभी कम भी हो सकता है निर्भर करता है लोन अमाउंट पर।

Navi Loan App से कितना लोन ले सकते है?

इस ऐप से आपको 10,000 से लेकर 500000 तक का लोन मिल सकता है , यदि आपको इससे ज्यादा लोन की जरूरत हे तो आप इससे ज्यादा भी ले सकते है 

Navi Loan App कौन कौन सा लोन प्रदान करता है!

Navi Loan एप दो प्रकार के लोन प्रदान करता है। Navi एप से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं और होम लोन ले सकते है।

Navi Loan App कितने समय  के लिए लोन देता है?

Navi Loan आपको  90 दिन से लेकर 30 महीने तक समयया देता है इस अवधि के दौरान आप आराम से अपना लोन चुका सकते हैं ।

Navi Loan App लोन लेने के फायदे

इस app से आप कुछ ही समय मे लोन ले सकते है, इस app मे 100% paperless work होता है। इस app से आप 5 लाख का लोन ले सकते है।

Navi Loan app से लोन के लिए योग्यता

आवेदक की उम्र 18+ होनी चाहिए। आवेदक भारतीये होना चाहिए। आवेदक के salarid होना चाहिए

Navi Loan App से लोन लेने के लिए दस्तावेज

Gmail आई डी मोबाइल नं पान कार्ड नं आधार कार्ड नं बैंक डिटेल्स

Navi Loan एप से लोन कैसे apply करे।

सबसे पहले अपने मोबाइल मे प्ले स्टोर से Navi loan App को download करे। उसके बाद मो नं से रजिस्टर करे। नं रजिस्टर करने के बाद  अपना लोन choose करे, 

Navi Loan एप से लोन कैसे apply करे।

फिर EMI चुने यह सब होने के बाद अपने डाक्यूमेंट्स upload करे। डाक्यूमेंट्स डालने के बाद आपको बेसिक इंफोर्मेशन डालने की। , उसके बाद ऑनलाइन KYC complete करे 

Navi Loan एप से लोन कैसे apply करे।

और उसके बाद बैंक डिटेल्स डाले जहा आपका लोन अमाउंट भेज सके। उसके बाद आपका लोन अप्रूवल मे जायेगा। लोन पास होते ही आपका लोन आपके एकाउंट मे भेज दिया जायेगा।