Insurance क्या है?

इंश्योरेंस का अर्थ  जोखिम से सुरक्षा है. यदि कोई बीमा कंपनी किसी व्यक्ति का insurance करती है तो भविष्य में उस व्यक्ति को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी।

Insurance कितने प्रकार के होते है?

Insurance मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है।  1.Life Insurance 2.General Insurance

Life Insurance क्या है?

जीवन बीमा का अर्थ है यदि किसी भी व्यक्ति की अचानक मौत हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक रूप से बीमा कंपनी की ओर से मदद मिलती है।

जीवन बीमा कराना आवश्यक है, क्योकि कभी भी यदि किसी  परिवार मे किसी मृत्यु हो जाती है और घर पर कोई कमाने वाला भी नही हो तो उस वक्त जीवन बीमा किया हो तो काफी मदद मिलती है।

General insurance  घर , फसल,पशु, वाहन और स्वास्थ्य पर बीमा होता है। भविष्य मे यदि इन कुछ हो जाए तो आपको आर्थिक मदद मिलती है।

General Insurance क्या है?

यदि आप घर का बीमा कराते हो तो और कभी भी घर का नुक्सान होता है तो उसकी पूरी भरपाई बीमा कंपनी करती है।

Home Insurance:-

वाहनो का बीमा कराना जरूरी है, क्योकि ट्रैफिक पुलिस बिना बीमा वालो का जुर्माना भी लगते है। यदि कभी भी आपके वाहन का दुर्घटना मे तोड़ फोड़ हुआ हो तो बीमा कंपनी आपको पैसे देती है।

Motor Insurance:

यदि आपको कोई बीमारी हुई हो और खर्चा ज्यादा आ गया हो तो तो उसकी भरपाई बीमा कंपनी करती है आपको कुछ भी देने की जरूरत नही है।

Helth insurance:-

फसल बीमा पॉलिसी के तहत फसल को किसी भी तरह का नुकसान होने पर बीमा कंपनी किसान को उसका मुआवजा देती है

Crope Insurance