प्रधान मंत्री मुद्रा लोन क्या है?

मुद्रा लोन योजना 2015 मे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा  शुरू की गई है। प्रधान मंत्री योजना के अंतर्गत कोई भी पुरुष या महिला, शिशु

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन क्या है?

ऑनलाइन/offline आवेदन कर सकते है। इस योजना से लोन लेकर आप छोटा सा व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है। मुद्रा लोन अधि 10 लाख तक

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन क्या है?

10 लाख तक का लोन प्रदान करते है। लोन के लिए वो बैंक शाखा जाकर मुद्दा लोन के बारे मे बात करके ले सकते है।

मुद्रा लोन ब्याज दर

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन  की ब्याज दर समय समय पर बदलती रहती है पर 2021-2022 की ब्याज दर 8.95% से शुरू होती है।

मुद्रा लोन offline कैसे ले?

सबसे पहले आप नजदीकी बैंक शाखा मे जाकर वहा की बैंक शाखा परबंधक दर से बात करे। अपने व्यवसाय के बारे मे बताइये । आप अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते

नया करना चाहते हो उसके बारे मे बताये। यदि बैंक मैनेजर आपकी बात से संतुष्ट होता है तो वो आगे का प्रोसेस आपको बताएगा।

उसके बाद आपसे पान कार्ड और  आधार कार्ड मांगेंगे वो आपको बैंक मैनेजर को देने का  बैंक मैनेजर पान कार्ड से आपकी सिविल स्कोर रिपोर्ट देखेंगे यदि आपका सिविल स्कोर

आपका सिविल स्कोर सही है तो लोन अधिकारी आपके व्यवसाय का अनुकलन करेंगे।  उसके बाद आपको बैंक की ओर से एक फ्रॉम दिया जाएगा । उस form को सही तरीके से भरकर बैंक मे जमा करा दे ।

इसके बाद आपसे दो फोटो मांगेंगे आवेदन के लिए। यायह सब प्रक्रिया होने के बाद आपकी लोन file बन जायेगी। फिर कुछ ही दिनों बाद आपको लोन मिल जायेगा।