Post Office Loan योजना क्या है? 

यह योजना भारतीय डाक विभाग द्वारा चलाई गई है, जिसके अंतर्गत आप बिना किसी सिफारिश या गारेंटर के लोन ले सकते हो। लोन लेने के लिए पोस्ट ऑफिस मे आपका खाता होना जरूरी है। 

Post office लोन  कितना ब्याज लगाता है? 

Post office लोन लेने पर वैसे तो 1% का ब्याज लगता है पर यदि आपको EPF पर 10% का लोन मिल रहा है तो आपको 1% और + 10% का ब्याज लगेगा । 

Post office से लोन लेने के लिए जरूरी documents? 

1.fix deposite एक साल पुराना 2.EPf  3. पहचान पत्र मे आधार कार्ड, पैन कार्ड 4. पासपोर्ट size फोटो 5.बैंक का स्टेटमेंट 6.एड्रेस प्रूफ

post office कितने समय के लिए लोन  देता है? 

Post office से आप लोन लेते हो तो आपको 1साल तक का समय मिलता है लोन को वापिस चुकाने के लिए। यदि आपको और अधिक समय चाहिए तो भी मिल जायेगा वो आप पर निर्भर करता है। 

Post office से लोन लेने के फायदे क्या है? 

यह संस्था एक विश्वनीय है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है आपके साथ कोई धोखा धड़ी नही होगी। बाकी लोन संस्था के मुकाबले इस बैंक का कम ब्याज दर है। 

Post office पर लोन किसको मिल सकता है? 

Post office मे आपका खाता है तो आपको लोन मिल सकता है और आप पिछले एक साल से EPF के तहत राशि जमा कर रहे हो तो आपको लोन मिल जायेगा। 

यह भी जाने

होम लोन कैसे ले ? स्टूडेंट लोन कैसे ले ? मोबाइल से लोन कैसे ले ? व्यवसाय लोन कैसे ले ? गोल्ड लोन कैसे ले ?

Arrow