पर्सनल लोन का अर्थ है व्यक्तिगत के लिए लोन लिया गया अर्थात व्यक्ति के निजी कार्यो के लिए लिया गया लोन पर्सनल लोन कहलाता है ।
सिविल स्कोर के आधार पर आप 500000/- से लेकर 15 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है । जितना अच्छा आपका सिविल स्कोर होगा उतना आपको लोन मिलेगा।
पंजाब नेशनल बैंक लोन को चुकाने के लिए समय निर्धारित किया, जो की 12 महीने से लेकर 5 साल का है। आपको 5 सालों के अंदर आसान किश्त मे या कुल राशि जमा करनी होती है।
1. पर्सनल लोन scheme फॉर पब्लिक 2. पर्सनल लोन स्कीम फॉर डॉक्टर 3. पर्सनल लोन स्कीम फॉर pansioners
सबसे पहले आप बैंक की officialy वेबसाइट पर जाइये और पर्सनल लोन को select करे, उसके बाद आपको सारे details डालने की आपके बारे मे, फिर आपको KYC पान कार्ड डालकर complete करे।