SBI bank भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है जो पर्सनल लोन, education लोन, होम लोन आदि लोन सेवाएं प्रदान करते है। SBI bank से मुसीबत के समय अपने सोने के गहने गिरवी रख कर लोन ले सकते है। 

SBI बैंक आज कल घर बैठे अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन देने की सुविधा उपलब्ध की है। और ग्राहक घर बैठे कम से कम 3000/- से लेकर 50 लाख तक का लोन के सकते है लेकिन बैंक की शर्त के अनुसार ही लोन ले सकते है। 

SBI बैंक आपको घर बैठे और बैंक मे गोल्ड लोन दोनों सेवाएं प्रदान करते है, SBI बैंक अपने ग्राहक को 2 घण्टो के भीतर लोन प्रदान कर देता है। SBI बैंक बहुत जल्दी लोन अप्रूव कर देता है। 

SBI बैंक एक सरकारी बैंक है, इसलिए इस बैंक पर आप भरोसा करके गोल्ड लोन ले सकते है, यह बैंक बाकी बैंको की तुलना मे कम ब्याज दर पर लोन देता है। SBI बैंक आपको  7.50% प्रति वर्ष ब्याज दर पर लोन दे रहा है। 

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहक को 36 महीनों का समय देते है, ताकि ग्राहक आराम से 3 साल मे लोन राशि चुका सकते है। यह बैंक अपने ग्राहकों का काफी ख्याल रखती है। 

भारतीय स्टेट बैंक गोल्ड लोन लेने पर लोन राशि पर processing fee लगाती है, यह बैंक अपने ग्राहक से गोल्ड लोन राशि का .25%  + GST लगाती है। 

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहक को online और offline दोनों तरीको से आसान step मे गोल्ड लोन प्रदान करती है, आप घर बैठे गोल्ड लोन apply कर सकते है और आप बैंक मे जाकर भी गोल्ड लोन ले सकते है। 

होम लोन कैसे ले ? स्टूडेंट लोन कैसे ले ? मोबाइल से लोन कैसे ले ? व्यवसाय लोन कैसे ले ? गोल्ड लोन कैसे ले ?

यह भी जाने

Arrow