कार लोन कैसे अप्लाई करें

कार लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं स्टेट बैंक की एक एप्लीकेशन है Yono जिससे के माध्यम से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं ।

कार लोन कैसे अप्लाई करें

यदि आप स्टेट बैंक में ऑनलाइन के माध्यम से yono एप्लीकेशन से आप लोन करवाते हो तो आपको यहां से 2.5 प्रतिशत रिफंड मिलता है जब आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तब ।

CAR LOAN DOCUMENTS

आधार कार्ड  ◆ पैन कार्ड  ◆ सैलरी स्लिप  ◆ यदि आप बिजनेसमैन हो तो आपकी RTR फाइल लगेगी ◆ 3-4 पासपोर्ट साइज के फोटो भी जरूरी है

SBI का कार लोन पर addistional फिचर

अभी आप स्टेट बैंक में अपना कार लोन का फाइनेंस कराते हो तो आपको 1 महीने के बाद आपको EMI देनी होती है

SBI कितना Intrest लेती है.

यदि आपका सिविल इसको 750+ है तो आपको 7.75% इंटरेस्ट देना होता है और यदि 750 से कम है तो आपको बेंक को 7.85 ब्याज देना होगा

कितने समय के लिए लोन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको कार लोन 3 साल से लगाकर 7 साल तक लोन प्रोवाइड करवाती है आप आसानी से मासिक किस्त पर अपना लोन भर सकते हैं

CAR LOAN ELIGIBILITY

एसबीआई बैंक से का लोन लेने के लिए आपकी age  21 से 67 होनी चाहिये  आपकी उम्र ईतनी है तो आप लोन लेने के लिए ओके हैं यदि आपकी इतनी उम्र नहीं है तो आप लोन ले नहीं सकते ।