कोनसी 10 बैंकों से मिल रहा है सबसे सस्ती ब्याज दर पर पर्सनल लोन

1.बैंक ऑफ महाराष्ट्र 2. सिटी यूनियन बैंक 3. पंजाब नेशनल बैंक 4. आईडीबीआई बैंक 5. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

कोनसी 10 बैंकों से मिल रहा है सबसे सस्ती ब्याज दर पर पर्सनल लोन

6. इंडियन बैंक 7. करूर वैश्य बैंक 8.पंजाब सिंध बैंक 9. भारतीये स्टेट बैंक 10. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ महाराष्ट्र  10 लाख का लोन  प्रदान करती है। इस बैंक का repayment time 5 साल का है ।  BOM लोन  पर 8.95 % सालाना ब्याज दर लेता है 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

सीटी यूनियन बैंक 5000/- से 5 लाख का लोन 1 साल की अवधि मे देता है  । इस बैंक की intrest rate की बात करे तो सालाना 9.50% से शुरु होता है।

सिटी यूनियन बैंक

पंजाब बैंक 10 लाख का लोन आपको 5 साल के लिए देता है। यह बैंक  7.60% से 14.95% से ब्याज दर सालाना लोन पर लेता है। जो की ग्राहक के लिए ब्याज कम है।

पंजाब नेशनल बैंक

इस बैंक से आप 25 हजार से 5 लाख का लोन 8.15% से 14% सालाना ब्याज दर पर ले सकते है। यह बैंको आपको लोन amount वापिस करने का समय 1 साल लेकर 5 का समय देती है।

आईडीबीआई बैंक

यूनियन बैंक का लोन पर सालाना ब्याज दर 8.90% से 13%  है। यह बैंक आपको  5 लाख से 15 लाख का लोन 5 साल की अवधि के दौरान प्रदान करता है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

इंडियन बैंक  12 महीने से 36 महीने केई tenure के साथ  5 लाख का लोन provide करती है। इस बैंक का anual intrest rate 9.05% से 13.65% रहता है।

इंडियन बैंक

4 साल से लेकर 5 साल  तक की repayment अवधि के साथ 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है इस बैंक की ब्याज दर 9.40 फीसदी से 19 फीसदी सालाना तक है।

करूर वैश्य बैंक

इस बैंक का loan tenure 5 साल का है, यह बैंक अपने ग्राहक को 1 लाख से 5 लाख का लोन देती है। पंजाब सिंध बैंक का Intrest Rate 9.50% से 11.50% Annual तक है।

पंजाब सिंध बैंक

6  माह से 6 साल तक की रिपेमेंट अवधि मे 25000 से लेकर 20 लाख रुपये तक के लोन amount  पर शुरुआती ब्याज दर 9.60% से लेकर 15.65%  सालाना है।

भारतीय स्टेट बैंक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आपसे 10 लाख रुपये तक के लोन राशि पर और 4 साल की अवधि के साथ ब्याज दर 9.85 फीसदी से लेकर 10.05 फीसदी सालाना लेती है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया