True Caller लोन लेने के फायदे? 

1.0% शुल्क फीस 2. भारत मे कही से भी लोन ले सकते है।  3. भुगतान समय 4 महीनों का मिलता है 4. कम दस्तावेज की जरूरत

True caller app लोन कैसे देती है? 

True callr खुद लोन नहीं देती है, यह application किसी third पार्टी जो लोन provide करती उनसे वो लोन दिलवाती है। 

True Caller लोन application क्या है? 

True caller application भारत मे काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है। इस application को अपने मोबाइल मे इंस्टाल करके रखे, यह application अंजान नं की पहचान करता है। 

True Caller कितना लोन देता है

यह application आपको शुरू ने तो हजार दो हजार ऐसे लोन देगी पर जब आप रेगुलर लोन लेने start हो जायेंगे तो यह application आपको 5 लाख तक का लोन देती है। 

True Caller लोन पर ब्याज दर कितना है

यह application आपके सिविल स्कोर देख कर ब्याज दर लगाता है, यदि आपका सिविल स्कोर थी नही है तो आपका ब्याज दर सालाना 35% और यदि अच्छा है तो 18%का लगेगा। 

True caller लोन के लिए योग्यता

1.Civil स्कोर 750+  2.उम्र 18-60 के बीच 3.निवास स्थान भारतीय 4.मंथली income 14000/-  5.Valid document

True Caller लोन के लिए document

1. पहचान के रूप मे आपका आधार कार्ड और वोटर id जरूरी है 2. एलिजिबिलिटी जानने के लिए पैन कार्ड 3. बैंक एकाउंट