भारत मे लोन मुख्य 6 प्रकार के होते है

1.कार लोन 2. होम लोन 3. पर्सनल लोन 4. गोल्ड लोन 5.प्रोपर्टी लोन 6.Education लोन

व्यक्तिगत लोन

व्यक्तिगत लोन का अर्थ है खुद के कामो के लिए लिया गया लोन व्यक्तिगत लोन कहलाता है। पर्सनल लोन आपको जल्दी मिल जाता है ।

कार लोन

जब आपके पास  पैसे नहीं होते नई कार लेने के लिए तो दोस्तों आप बैंक से कार पर लोन लेकर अपनी पसंद की कार ले सकते है

गोल्ड लोन

जब आपको सख्त पेसो के जरूरत होती है और आपके पास कोई विकल्प नही रहता पेसो के लेकर तो आप अपना गोल्ड बैंक में गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं।

एजुकेशन लोन

जब आपको उच्च शिक्षा ग्रहण करनी हो ओर आपके पास पयाप्त पैसे नही होते है अपनी उच्च शिक्षा को पूर्ण करने में तो आप बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते है । 

होम लोन

जब आपके पास पैसे नही होते है अपने लिये सपनो का घर बनाने के लिये तब बैंक की सहायता से होम लोन लेकर अपना अच्छा सा घर बना सकते है ।ओर होम लोन का ब्याज दर भी कम होता है

प्रोपर्टी लोन

आप अपनी प्रोपर्टी को गिरवी रख कर लोन ले सकते है ।लेकिन आप समय पर लोन का भुगतान नही कर पाते तो आप अपना गिरवी रखा घर बैंक के नाम हो जायेगा।