यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 30 लाख तक का लोन लेकर, स्टूडेंट विदेश जाकर अपनी पढाई पूरी कर सकता है, इससे अधिक चाहिए तो भी मिल जाता है । 

यूनियन बैंक से आप education लोन आवेदन करते हो तो यह बैंक आपको education loan 15 वर्षो की अवधि के लिए प्रदान करता है । 

यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए  स्टूडेंट की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए , education लोन कोई भी स्टूडेंट ले सकता है और अपनी पढाई पूरी कर सकता है। 

यूनियन बैंक से आपके द्वारा लिया education लोन पर यूनियन बैंक आपसे 7.50% का सालाना ब्याज लगाता है, स्टूडेट के लिए काफी अच्छा ब्याज दर है। 

यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए, NRI छात्र के पास भारतीय पासपोर्ट होना जरूरी है और वो भारत मै अध्यन कर चुका हो। 

यूनियन बैंक से लोन के लिए documents मे, आवेदक के पास 10th और 12th मार्कशीट, वैद्य पहचान पत्र, admit card, और आय का प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

यूनियन बैंक से लोन लेकर कोई भी स्टूडेंट अपनी  पढाई विदेश मै पूरी कर सकता है और अपने सपने साकार लार सकता है, education लोन स्टूडेंट के लिए सुनहरा अवसर है। 

यूनियन बैंक से education लोन आवेदन के लिए बैंक की officialy wesbsite पर जाकर education लोन का select करके आप लोन apply कर सकते है।