Union bank से लोन लेने के लिए वो भारत का नागरिक होना चाहिए और उसके पास स्वयं का सोना होना चाहिए और उसकी उम्र 70 वर्ष के कम होनी चाहिए ।
यूनियन बैंक से किसान खेती के लिए 20 लाख तक का गोल्ड लोन ले सकते है और व्यवसाय वर्ग वाले 25 लाख तक का गोल्ड लोन ले सकते है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से गोल्ड लोन लेकर आप शादी ब्याह या यात्रा ने खर्च कर सकते है, यहा अपने लिए और परिवार जन के लिए मेडीकंल चीज ले सकते है ।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास सोने की गुणवता अच्छी होनी चाहिए, आपके पास 18 केरेट या इससे अधिक केरेट का सोना होना चाहिए।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सुनार को लोन नही देती है, और किसी व्यक्ति पर पहले से ही लोन का कर्जा है तो बैंक आपको गोल्ड लोन नही देगी
यदि आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लोन ले रहे हो तो हम बता दे की यह बैंक आपसे सालाना ब्याज दर 7.20% से लेकर 8.20% तक ब्याज लगता है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा मे गोल्ड और अपने जरूरी पहचान पत्र documents के साथ जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
यूनियन बैंक बाकी बैंको की तरह ऑनलाइन लोन आवेदन process शुरू नही किया है, इसलिए यूनियन बैंक केवल offline ही गोल्ड लोन प्रदान करती है ।