यस बैंक गोल्ड लोन क्या है? 

यस बैंक आपको बिना परेसानी के गोल्ड लोन प्रदान करता है, यह बैंक आपको बाकी बैंको से प्रति ग्राम पर अधिक लोन राशि प्रदान करता ही।

यस बैंक से कितना गोल्ड लोन ले सकते है? 

यस बैंक से आप अपने गोल्ड की शुद्धता कर अनुसार 25000/- हजार से 10 लाख से अधिक भी लोन ले सकते है। जितना अच्छा आपका सोना होगा उतना आपको लोन राशि मिलेगा। 

यस बैंक गोल्ड लोन पर सालाना कितना ब्याज दर लगाती है? 

यस बैंक से आप गोल्ड लोन लेते हो तो आपको सालाना 8.99% का ब्याज लगेगा । यदि आप कम लोन लेते हो तो आपको कम भी ब्याज लग सकता है। 

यस बैंक गोल्ड लोन कितने समय के लिए देता है? 

यस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपको कम से कम 3 महीने से 3 साल तक का समय दिया जाता है आप 3 वर्षो मे लोन चुका सकते है। 

यस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर कितनी proccesing fee देनी होगी? 

यस बैंक आपको गोल्ड लोन लेने पर 0.1 और साथ मे GST लगाकर fee चार्ज करती है। सभी बैंको का अलग अलग processing fee होती है। 

यस बैंक से गोल्ड लोन के लिए कौनसे documents की जरूरत पड़ेगी? 

आवेदक का valid आधार कार्ड जरूरी है  उसके बाद valid address proof होना जरूरी है  गोल्ड की गुणवता का प्रमाण पत्र पासपोर्ट size फोटो

यस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले? 

नजदीकी बैंक शाखा मे जाकर बैंक मैनेजर से गोल्ड लोन के बारे पूर्ण जानकारी जुटा कर आगे की प्रक्रिया करे । गोल्ड लोन की प्रक्रिया सारी बैंक मे होगी। 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे 

यदि आपको पैसो की जरूरत  है और लोन लेना नहीं आता है तो निचे दिए पर click  करे आपको वहां  सभी प्रकार लोन के बारे में जानकारी मिलेगी

Arrow