Yes bank से कितना business लोन ले सकते है? 

आज लगभग सभी बैंक business लोन provide करते है। हम यदि यस बैंक की बात करे तो इस बैंक से आप कम से कम 50,000/- से लेकर 50 लाख तक का लोन ले सकते है। 

Yes बैंक business लोन ब्याज दर

आप अपना business खड़ा करने के लिए बैंक से लोन लेते हो तो आपसे बैंक प्रति वर्ष 16.25% तक का ब्याज लगाती है। 

Yes bank business लोन चुकाने की समय अवधि

Yes Bank आपको busines लोन को चुकानेटके लिए कम से कम 6 महीने से लेकर 36 महिनो तक का समय देती है यानी की 3 साल का समय आपको 3 साल मे एक साथ या किश्त मे लोन चुकाना होता है । 

Yes bank business loan processing fee

Yes bank आपको घर बैठे business लोन प्रदान करती है आप उस बैंक से लोन लेकर अपना business कर सकते हो, यदि इस बैंक से लोन लेते हो तो आपको 2% का processing fee लगेगी। 

Yes Bank से business लोन के लिए दस्तावेज

1.ITR फाइल पीछे दो वर्ष की 2. बैंक का स्टमेंट पिछले 6 महीनों का 3. पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी)  4.एड्रेस प्रूफ 5. Business प्रूफ 6.GST

Yes bank से business लोन के लिए योग्यता 

1. आपकी उम्र 25 वर्ष से 65 साल की होनी चाहिए।  2. आप एक भारतीय नागरिक वाले होने चाहिए।  3.आपका सिविल स्कोर 750+ होना चाहिए । 

Yes bank से business लोन कैसे आवेदन करे? 

सबसे पहले नजदीकी बैंक शाखा मे जाकर बैंक मैनेजर से business लोन प्रक्रिया जान ले फिर आपको एक लोन application form दिया जायेगा उसको भरकर बैंक मर submit कर देना। 

यह भी जाने 

होम लोन कैसे ले ? स्टूडेंट लोन कैसे ले ? मोबाइल से लोन कैसे ले ? व्यवसाय लोन कैसे ले ? गोल्ड लोन कैसे ले ?

Arrow