Table of Contents
Buddy loan details in hindi
Buddy loan details in hindi से लोन कैसे ले दोस्तो आज हम बताएंगे Buddy लोन एप के बारे में यह buddy लोन एक डिजिटल ऐप लोन है इस ऐप के माध्यम से हम घर बैठे लोन ले सकते हैं इस लोन के लिए कोई भी कागजात नहीं लगते हैं यह लोन मोबाइल से लिया जाता है हम बताएंगे इस आर्टिकल में इस लोन को कैसे ले और यह एप लोन हमें कितना लोन दिलवा ता है यह लोन कितने समय के लिए हमें लोन देता है क्या इनका ब्याज दर प्रति वर्ष लगता है यह सब जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पटिया
Buddy app से लोन लेने के लिये Documents
buddy loan details in hindi के लिए दस्तावेज़-
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंम्बर
Buddy loan app से कितना लोन हम ले सकते है
Buddy app से आप 10 हजार से 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं और इससे ज्यादा भी मिल सकता हैं पर वो आपकी क्षमता पर निर्भर करता है कि आप लोन को भर पाओगे या नही
Buddy app की मासिक EMI क्या है
Buddy app पर लिया गया लोन पर निर्भर करता है कि अपने कितना लोन लिया उसके आधार पर आपको EMI भरनी होगी ।
Buddy app से personal loan चुकाने की अवधि
Buddy app से आप व्यक्तिगत लोन आराम से घर बैठे अपने मोबाइल से ले सकते हैं buddy app आपको लोन चुकाने के लिए कम से कम 6 महीने से लेकर 5 साल तक कभी भी आप लोगों चुका सकते हैं
Buddy app लोन पर कितना intrest rat लेती हैं
Buddy app आपके पास से 11.99% सालाना ब्याज दर लेता है,जो कि बाकी बैंक एप लोन की तुलना में बहुत ही कम ब्याज दर प्रतिवर्ष लेता है जो कि buddy ऐप ग्राहक के लिए बहुत ही फायदेमंद है
How to apply personal loan in buddy app in details
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से buddy एप्प नाम के ऐप को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड होने के बाद उसे इंस्टॉल करना और उसे ओपन करना
- ओपन होते ही आपके लोन अमाउंट ऑप्शन दिखेगा कि आपको कितना लोन अमाउंट चाहिए जितना आपको लोन चाहिए इतना भर देना ।
- उसके बाद next करने का फिर कितने महीने तक लोन चाहिए इतना ले सकते हो 1 साल या दो साल ,जितना आप भर सकते हैं ।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना और आपको एक otp भी जाएगा उस और otp को इस में डालने का ।
- उसके बाद आपको ईमेल आईडी डालना जो भी आपका ईमेल आईडी हो ।
- फिर उसके बाद एंप्लॉयमेंट टाइप पर क्लिक करना कि आप salarid पर्सन हो या सेल्फ एंप्लॉयमेंट जो भी हो उस पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको आपकी कंपनी का प्रोफाइल डालने का कि आप कौन सी कंपनी में काम करते ह हो क्या सैलरी है किस जगह पर आपकी कंपनी है उसके बाद कंपनी का नाम कंपनी का एड्रेस कंपनी का ईमेल सब कुछ डालने
- फिर आपको कितना टाइम हो गया कंपनी में जॉब करते हुए मतलब कि कितने समय से आप उस कंपनी में काम कर रहे हो ।
- उसके बाद आपकी महीने की इनकम डालने की , महीने में आप कितना कमाते हो ,जो भी आपकी salary है वोही डालने की जितनी आपकी महीने की इनकम आती है वही आपको डालने की ।
- उसके बाद आपको mod of salary बताने की कि आप को सैलरी कैसे मिलती हैं यदि आप को सैलरी केस पेमेंट मैं मिलती हैं तो केस वाला ऑप्शन choose करने का यदि सैलरी बैंक में ट्रांसफर होती है तो ट्रांसफर वाला ऑप्शन पर choose करने का ।
- उसके बाद बैंक का नाम लिखने का है कौन सी बैंक में आपकी सैलरी आती
- उसके बाद आपको पैन नंबर डालना और पैन कार्ड पर जो नाम है वह डालना उसके बाद आप का एड्रेस कहां पर रहते हो क्या पिन कोड है क्या नंबर है क्या जिप कोड डालने का ।
- उसके बाद घर आपका है या किराये पर
- उसके बाद आप की जन्म तिथि डालने की तिथि क्या है ।
- उसके बाद xender choose करने का कि आप मेल हो या फीमेल ।
- उसके बाद आपकी एजुकेशन बतानी है जो भी आपकी एजुकेशन है
- उसके बाद आप शादीशुदा हो या नहीं हो वह आपको स्टेटस choose करने का
- उसके बाद आपकी फैमिली डिटेल डालें कि आपकी फैमिली में कौन-कौन है क्या करता है क्या नहीं सब कुछ डालने का
- उसके बाद आपको यह EMI सिलेक्ट करने की कि आप मंथली कितनी EMI भर सकते हो ।
- उसके बाद आपको पूछेंगे कि आप के पास credit card है या नहीं है यदि है तो yes पर क्लिक करना यदि नहीं है तो No पर क्लिक करे
- और सारी इनफार्मेशन फील करने पर इस ऐप का लास्ट पेज पर आप आ जाओगे वहां पर आपको सबमिट वाला बटन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है यदि आप लोन लेने के लिए Eligable हुए तो आपको मैसेज या कॉल आयगा और इन्फॉर्म कर दिया जाएगा ।
- ओर आपको आपका लोन amount अपने बैंक में आ जायेगा।
Pingback: Kotak Mahindra बैंक लोन Kaise le : Fast Apply Kotak Mahindra bank loan in 7 day - offersloan.in