bank of india loan

Bank Of India Bank पर्सनल लोन कैसे लें? | Bank Of India Personal Loan In Hindi 2022

नमस्कार! दोस्तो, आज हम Bank Of India Bank Personal Loan के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे की आप Bank Of India Bank से पर्सनल लोन कैसे आवेदन कर सकते है। कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए Bank Of India Bank से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है। आज इस आर्टिकल मे जानेंगे की Bank Of India Bank Personal Loan कैसे ले? Bank Of India Bank Intrest Rate क्या है? Bank Of India से पर्सनल लोन के लिए जरूरी documents क्या है?  इसलिए आपसे विनती है की आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े ।

Table of Contents

Bank Of India Personal Loan 2022

Bank Of India से पर्सनल लोन आवेदन करने से पहले यह जान ले की पर्सनल लोन होता क्या है। हम अपने शादी ब्याह के खर्च , यात्रा करने के लिए बच्चों की स्कूल फीस भरने और मेडिकल के लिए लिया गया निजी लोन पर्सनल लोन कहलाता है। पर्सनल लोन unsecured लोन होता है यहा आपको बैंक को सुरक्षा देने की जरूरत नही है। पर्सनल लोन की खास बात है की बैंक आपसे कभी नही पूछेगी की आप पर्सनल लोन धनराशि का उपयोग कहा करने वाले हो। आप अपनी मर्जी के अनुसार पर्सनल लोन धनराशि का उपयोग कर सकते है। आपका जितना अच्छा सिविल स्कोर होगा उतना आपका लोन जल्दी अप्रूवल हो जायेगा।

Bank of india  आकर्षक ब्याज दर के साथ लोगो को पर्सनल लोन प्रदान कर रहा है जिसे BOI star Personl loan कहते है। यदि आपको पैसों की सख्त जरूरत है तो आप Bank Of India से personal loan के लिए आवेदन कर सकते है, और हम बात दे की Bank Of India दो प्रकार पर्सनल लोन प्रदान करती है , एक unsecured पर्सनल लोन और दूसरा secured पर्सनल लोन।  दोनों पर्सनल लोन मे प्रक्रिया अलग अलग है दोनों मे Loan  Amount, पात्रता और अवधि अलग अलग है।

Bank Of India कितने प्रकार के लोन प्रदान करती है?

बैंक ऑफ इंडिया कई सारे लोन प्रदान करती है, आज हम इस लेख मे विस्तार रूप से पढ़ेंगे –
1.बैंक ऑफ इंडिया स्टार  पर्सनल लोन
2.बैंक ऑफ इंडिया स्टार पेंशनर लोन
3.बैंक ऑफ इंडिया स्टार डॉक्टर पल्स लोन
4. असुरक्षित पर्सनल लोन
5.सुरक्षित पर्सनल लोन

यह भी पढ़े – Dhanlaxmi Bank से पर्सनल लोन कैसे आवेदन करे ?

बैंक ऑफ इंडिया का पर्सनल लोन पर ब्याज दर

Bank Of India  पर्सनल लोन पर अलग अलग ब्याज दर लगाती है, पर्सनल लोन आवेदन करने से पहले ब्याज दर के बारे मे जान लेना जरूरी है , ताकि जब आप पर्सनल लोन आवेदन करते हो तब आपको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े, चलिए ब्याज दर के बारे मे details मे समझते है

1.बैंक ऑफ इंडिया स्टार पर्सनल लोन -BOI स्टार पर्सनल लोन पर secured लोन पर 12.75% तक शुरुआती ब्याज दर और unsecured loan पर 13.75% ब्याज  लगाती है।
2.बैंक ऑफ इंडिया स्टार पेंशनर लोन – BOI स्टार पेंशनर पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.75% प्रतिवर्ष सेए शुरु होती है।
3.बैंक ऑफ इंडिया स्टार डॉक्टर पल्स लोन – BOI स्टार डॉक्टर पल्स  सुरक्षित पर्सनल लोन पर 10.25% प्रतिवर्ष और असुरक्षित लोन पर 11.28% प्रतिवर्ष से शुरू होता है।

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन लाभ और विशेषताएँ

अगर आप बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हो तो यहा आपको बैंक कई सारे लाभ प्रदान करती है और विशेषताएँ देखने को मिलती है आइये हम BOI पर्सनल लोन लाभ के बारे मे विस्तार मे जाने –

1. बैंक ऑफ इंडिया से आप कम से कम 10,000/- तक भी लोन ले सकते है और यदि आपको अधिक लोन आई आवश्यकता है तो 10 लाख तक भी पर्सनल लोन ले सकते है।
2.बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन प्रदान करती है ।
3.अगर कोई व्यक्ति सैलेरी person है और उसका बैंक एकाउंट इसी बैंक मे है तो उसे कम दस्तावेज मे जल्दी लोन अप्रूवल हो जाता है ,आवेदक के लिए यह एक सबसे अच्छा लाभ है ।
4. Salaried person और self employed दोनों बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन आवेदन कर सकते है
5. बैंक ऑफ इंडिया से आप अपने निजी कार्यो के लिए बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है।
6. यदि आपको पर्सनल लोन के बारे और अधिक जानकारी चाहिए हो तो आप बैंक की नजदीकी शाखा मे visit करके जानकारी जुटा सकते है।
7.आप bank of india personl loan शादी ब्याह, यात्रा और गृह नवीनीकरण के लिए बैंक से लोन ले सकते है।
8. बैंक ऑफ इंडिया से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है।
9. पर्सनल लोन पास होते ही धन राशि सीधे आपके बैंक एकाउंट मे ट्रांसफर कर दी जाती है।

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन की धनराशि

बैंक ऑफ इंडिया दो प्रकार के लोन प्रदान करता है एक  सुरक्षित पर्सनल लोन और दूसरा असुरक्षित पर्सनल लोन।

1. सुरक्षित पर्सनल लोन(secured personal loan) – सुरक्षित पर्सनल लोन मे आपको कम से कम 10,000/- लेकर अधिकतम 10 लाख तक का लोन मिल जाता है। BOI से लिया पर्सनल लोन का भुगतान करने के लिए बैंक आपको 12 महीनों से लेकर 36 महीनों तक का समय प्रदान करती है। मतलब की आप 3 साल मे आप लोन का भुगतान कर सकते है ।
2.असुरक्षित पर्सनल लोन (Unsecured Personal Loan) – असुरक्षित पर्सनल लोन मे आप 10,000/- लेकर 20 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है। Unsecured Personal loan का भुगतान करने के लिए बैंक आपको 1 वर्ष से 5 वर्ष का समय प्रदान करती है। आपको 5 वर्ष के भीतर लोन का भुगतान करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़े – Student Loan कैसे ले | education loan kaise le | शिक्षा लोन कैसे ले

Bank of india से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता

बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक द्वारा निश्चित की गई योग्यता के दायरे ने आना जरूरी है , यदि आप बैंक के सभी शर्ते के अनुसार आते हो तो आप बैंक से पर्सनल लोन आवेदन कर सकते है। BOI से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी जरूरी है –

1. बैंक ऑफ इंडिया से कोई भी सेल्फ employed और salaried person लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
2. बैंक ऑफ इंडिया से नियमित पेंशनभोगी या परिवार मे किसी सदस्य के पेंशन आती हो तो बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य है।
3. बैंक के सेवनिवृत् कर्मचारी या बैंक के मौजूदा स्टाफ, सदस्य बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य है।
4. कोई भी नोकरी पेशे वाला हो या जिसकी सालाना नेट वर्थ ज्यादा हो लोन के लिए योग्य है 

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन आवेदन करने से पहले आप पास सारे documents होने चाहिए, क्योकि लोन आवेदन करने के लिए बैंक आपसे documents की मांग करेगी। आप नजदीकी बैंक शाखा मे visit करके documents के बारे मे जानकारी ले सकते है।
पर्सनल लोन के लिए निम्नलिखित documents है –
1.पासपोर्ट साइज रंगीन 2 फोटो
2.पहचान पत्र मे आपके पास – वोटर आईडी, ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड पैन कार्ड आदि) ।
3. आपके निवास का एड्रेस प्रूफ ( चाहे आप किराये पर लिया हो या खुद मालिक हो) ।
4. आपके पिछले महीने की सैलरी स्लिप
5. पिछले 6 महिनो का बैंक स्टेटमेंट(जिस बैंक मे आपको वेतन आती हो)।
6. सही से भरा हुआ आवेदन फॉर्म

बैंक ऑफ इंडिया बैंक से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करे?

बैंक ऑफ इंडिया बैंक से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है, आवेदन करने से पहले जांच ले की आपके पास वो सारे documents availble है जो बैंक मांग करती है और यह भी जाँच कर ले की आपका सिविल स्कोर कैसा है, जितना अच्छा होगा सिविल स्कोर उतनी अधिक सम्भावना रहेगी लोन अप्रूवल होने मे। BOI से पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिये गए स्टेप को follow करे –

Bank Of India Bank personl Loan Online Apply

1. BOI से पर्सनल लोन apply करने के लिए सबसे पहले बैंक की officialy website  bankofindia.co.in/  पर visit करे।
2. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट खुलेगी और उसके होम पेज पर आपको पर्सनल लोन का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे।
3. अब आपके सामने पर्सनल लोन का आवेदन फॉर्म खुलेगा।
4.आवेदन फॉर्म मे मांगी गई जानकारी आप सही से भर दे   जैसे :- आपका नाम, मोबाइल नंबर, Email, Bank Details आदि दडालने के बाद submit कर दे।
5. अब बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे।
6. उसके बाद आपके documents verified करेंगे और loan processing को आगे जारी करेंगे ।
7. यदि आप बैंक ऑफ इंडिया बैंक  से पर्सनल लोन के लिए योग्य हो तो आपका लोन अप्रूवल हो जायेगा ।
8.लोन अप्रूवल होने के बाद लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते मे ट्रांसफर कर दी जायेगी

यह भी पढ़े – Axis बैंक से home loan kaise ले

Bank Of India Bank Personal Loan Offline Apply

यदि कोई ऑनलाइन आवेदन करना नही चाहता हो तो वो व्यक्ति बैंक से ऑफलाइन लोन भी आवेदन कर सकता है, ऑफलाइन लोन आवेदन के लिए नीचे दिये गए स्टेप को follow करे –
1. सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया शाखा मे जाना होगा।
2. उसके भी आप बैंक के अधिकारी से पर्सनल लोन के बारे मे जानकारी ले।
3. अब आपको बैंक से एक आवेदन फ्रॉम दिया जायेगा।
4. उसके बाद फॉर्म मे मांगी गई जानकारी भरे और उसके साथ documents को सलंगन करे , और फिर आवेदन फॉर्म को वही बैंक मे जमा देना।
5. उसके बाद बैंक अधिकारी आपका सिबिल स्कोर और  documents के आधार पर  आपको बता दिया जायेगा बैंक की और से की आपको कितने धनराशि तक  पर्सनल लोन मिलेगा।
6.यदि आप सभी बैंक की शर्ट पूरी करते है,  तो धनराशि सीधे आपको account मे।

बैंक ऑफ इंडिया पोर्टल पर  log-in कैसे करे

1.बैंक ऑफ इंडिया पोर्टल पर log in करने के लिए बैंक की officialy वेबसाइट bankofindia.co.in visit करना होगा।
2. उसके बाद बैंक की वेबसाइट के होम पेज पर आपको log-in का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
3.फिर आपके सामने log-in का विकल्प खुल जायेगा
4. उसके बाद आप uer name or password डालकर  पोर्टल पर log-in कर सकते है

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर

जब आप बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेते हो तो , तब आपको मालूम होना चाहिए की पर्सनल लोन पर कितनी मासिक EMI आयेगी, EMI की गणना के बारे मे जानने के लिए आप बैंक ऑफ इंडिया की officialy वेबसाइट पर visit कर सकते है।

Bank Of India Coustmer Care Numbar

1. Toll-free number – COVID support – 1800 220 229
2. Toll-free number (24/7) – 1800 103 1906
3. Telephone number (chargeable) – (022) – 4091 9191
4. Head office number – 022-6668 4444

निष्कर्ष –

इस लेख मे हमने आपको bank of india personal loan से लोन आवेदन करने के लिए सारी जानकारी दी गर
ई। हमने उपर बताया की बैंक से किस प्रकार से पर्सनल लोन ले सकते है।  यदि आपको पर्सनल लोन के बारे मे और अधिक जानकारी चाहिए तो आप बैंक के coustmer care से प्राप्त कर सकते है।
यदि आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ पर्सनल लोन साझा करे।

FAQ :

Bank Of India से पर्सनल लोन कैसे आवेदन कर सकते है?

बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक की officialy वेबसाइट visit करके आवेदन कर सकते है।

बैंक ऑफ इंडिया कितना पर्सनल लोन प्रदान करता है?

बैंक ऑफ इंडिया  आपको 20 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है।

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन पर क्या ब्याज दर लेती है?

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन पर 11.25% प्रतिवर्ष ब्याज दर लेती है।

बैंक ऑफ इंडिया का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

1. Toll-free number – COVID support – 1800 220 229
2. Toll-free number (24/7) – 1800 103 1906
3. Telephone number (chargeable) – (022) – 4091 9191
4. Head office number – 022-6668 4444