car loan kaise le

car loan kaise le | sbi bank | कार लोन | loan offer

दोस्तों car loan kaise le Iske baare mai janenge hum पहले कार खरीदना किसी के लिए भी बड़ी बात होती थी क्योंकि कार की कितनी कीमत होती थी वह एक साथ भरनी होती थी लेकिन दोस्तों अब काफी आसान हो गया है अब बैंको ने कार पर लोन देना शुरू किया है लोन के माध्यम से कोई भी पर्सन कार खरीद सकता है। कार लोन के माध्यम से ही हर इंसान के कार लेने की सपने साकार हो रहे हमारे इस आर्टिकल में कार लोन का फुल प्रोसेस बताने जा रहे हैं कि आप एसबीआई बैंक में बहुत ही कम ब्याज पर कार लोन ले सकते हैं और दोस्तों यहां पर कार लोन लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और कितने दिनों में अब का लोन अप्रूवल हो जाता है कंप्लीट जानकारी हमारे इस आर्टिकल में पड़े

कार लोन लेने के लिए eligibility


एसबीआई बैंक से का लोन लेने के लिए आपकी age  21 से 67 होनी चाहिये आपकी उम्र ईतनी है तो आप लोन लेने के लिए ओके हैं यदि आपकी इतनी उम्र नहीं है तो आप लोन ले नहीं सकते । salaried पर्सन होना चाहिए जो व्यक्ति किसी भी कंपनी में कार्यरत हो 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया किस कैटेगरी में कितना लोन प्रोवाइड करवाती हैं

1. जो बंदा नौकरी करता हैं उसे स्टेट बैंक 12 लाख तक लोन प्रोवाइड करवाती 2. कारोबारियों जो बिजनेस करता हो उसे 9 लाख तक लोन देती है3. और खेती करता हो या किसान वर्ग भाई को 16 लाख तक बैंक लोन प्रोवाइड करवाती है 

इन तीनो केटेगरी में लोन मिलता है : car loan kaise le

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कितने समय तक लोन देता हैस्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको कार लोन 3 साल से लगाकर 7 साल तक लोन प्रोवाइड करवाती है आप आसानी से मासिक किस्त पर अपना लोन भर सकते हैं

SBI बैंक में कार लोन लेने पर कितनी EMI लेती हैदोस्तों अगर यहां पर emi के बारे में बताये  तो Emi  आपके डिपेंड करता है आपका कितना Finance  SBI के साथ करा रहे हैं यदि आप finance कम कराते हो तो आपको Emi  कम आएगी ।

SBI कितना Intrest लेती हैदोस्तों के नाम Intrest की बात करें तो कोई भी बंदा अपनी कार का finance 3 से 5 साल तक का कराता है यदि आपका सिविल इसको 750+ है तो आपको 7.75% इंटरेस्ट देना होता हैअगर दोस्तों आप कार लोन का फाइनेंस 3 से 7 साल का पर कराते हो तो आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है तो आपको बेंक को 7.85 ब्याज देना होगा

SBI का कार लोन पर addistional फिचरअभी आप स्टेट बैंक में अपना कार लोन का फाइनेंस कराते हो तो आपको 1 महीने के बाद आपको EMI देनी होती है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपसे का लोन लेने पर कितनी processing fee लेती है तो दोस्तो हम बता दे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोसेसिंग Fee पर कोई शुल्क नहीं लेती है एसबीआई बैंक से कार लोन लेने पर processing fee बिल्कुल फ्री है जो कि दोस्तों आपके लिए बहुत ही अच्छा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने के लिए निम्न प्रकार के डॉक्यूमेंट लगते हैं◆ आधार कार्ड ◆ पैन कार्ड ◆ सैलरी स्लिप ◆ यदि आप बिजनेसमैन हो तो आपकी RTR फाइल लगेगी◆ 3-4 पासपोर्ट साइज के फोटो भी जरूरी है

कार लोन कैसे अप्लाई करेंऊपर जो मैं डॉक्यूमेंट बताएं वह आपके पास होना जरूरी है तो आपको लोन मिल सकता है वरना आपको कार लोन नहीं मिल सकता है सबसे पहले आप तो बस यह सब डॉक्यूमेंट होने जरूरी है कार लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं स्टेट बैंक की एक एप्लीकेशन है Yono जिससे के माध्यम से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं ।यदि आप स्टेट बैंक में ऑनलाइन के माध्यम से yono एप्लीकेशन से आप लोन करवाते हो तो आपको यहां से 2.5 प्रतिशत रिफंड मिलता है जब आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तब ।