दोस्तो आज आपके लिए एक ओर ऑनलाइन लोन application के बारे मे आर्टिकल लेकर आये है। हम आपको बताएंगे लोन कंपनी के बारे मे ,कैसे यह कंपनी लोन प्रदान करती है। यह लोन कंपनी आपको घर बैठे लोन provide करती है । हम आपको बता दे इस लोन कंपनी का नाम Cash Bus Instant Personl Loan App है। आप इस Application के जरिये अपनी जरूरतों को पुरा कर सकते है। जब भी आपको पैसों की जरूरत हो तब आप कई भी किसी भी time आप इस app से लोन आवेदन कर सकते है । Cash bus loan कंपनी 10 मिनट मे लोन प्रदान करती है। यहा आपको कम दस्तावेज मे लोन अप्रूवल हो जाता है । Cash bus लोन कंपनी 100% online process पर लोन प्रदान करती है। हम आज इस नये आर्टिकल मे आपको बताएंगे की आप Cash Bus Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन करे? Cash bus कितना लोन प्रदान करता है? Cash bus loan application को kaise download करे? Cash bus loan app का का ब्याज दर है मिया सारी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल मे स्पष्ट तरीके से और आसान शब्दो मे बताया गया है ताकि आपको आगे लोन लेने मे कोई कठिनाई ना हो, जब भी आप cash bus से लोन apply करते हो तो उससे पहले आप app के बारे मे सारी जानकारी पढ़े ले
Table of Contents
Cash Bus Instant Personal लोन कितना ले सकते है ?
Cash Bus Instant personal loan प्रदान करने वाली कंपनी है। यदि आप इस app से लोन लेने की सोच रहे हो तो हैं अधि बात दे की Cash Bus Loan App से आप Minimum 1000/- का ले सकते है और maximum की बात करे तो 50000/- तक का लोन instant ले सकते हो। और यदि आप अधिकतम बार लोन लेते हो और आपका लेन देन सही रहता है तो आप यह लोन कंपनी इससे अधिक और लोन प्रदान करेगी । बस आपको यह ध्यान मे रखना है की लोन को समय समय पर भुगतान करे। ताकि आपको भविष्य मे दुबारा लोन लेने मे कोई प्रॉब्लम ना हो ।
Cash Bus App का Tenure Rate क्या है ?
Cash Bus ऑनलाइन लोन घर बैठे प्रदान करने वाली कंपनी है। यदि आप cash bus लोन कंपनी से लोन के लिए apply करते हो तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है की यह application आपको कितने समय तक का लोन को चुकाने का समय देती है ,यदि आप cash Bus app से instant Personl लोन लेते हो तो, Cash Bus लोन अमाउंट चुकाने के लिए आपको 90 दिनों से 365 दिन का समय देता है । किसी भी व्यक्ति के लिए इतना समय काफी है लोन को चुकाने के लिए। आपको app के निर्धारीत समय मे लोन को चुकाना अनिवार्य है। यदि आप समय पर लोन नही चुका पाते तो, लोन कंपनी आपके खिलाफ एक्शन लेगी। इसलिए आपको यह विशेष ध्यान मे रखना होगा की समय होते ही लोन को वापिस कर दे।
Also Read – बिना ब्याज पर लोन ले , जानिए अधिक कैसे लोन ले
Cash Bus से personal लोन के लिए पात्रता क्या क्या होनी चाहिए?
आप यदि बैंक से पर्सनल लोन के लिए apply करो या किसी ऑनलाइन application से तो आपको app या बैंक की कुछ शर्ते होती है जो आपको माननी आवश्यक है जो की निम्नलिखित है –
• आवेदक की कम से कम उम्र 18 वर्ष से और अधिकतम उम्र 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए । यदि आवेदक की उम्र 18-60 के बीच है तो वो लोन के लिए apply कर सकता है।
• आवेदक की राष्टियता भारतीय होनी चाहिए । यदि आप भारत के नागरिक नही है तो आपको लोन नही मिल सकता है । इसलिए आपकी नागरिकता भारतीय होनी जरूरी है
• यदि आप लोन के लिए apply कर रहे हो तो आपके आपके पास आय का साधन होना चाहिए । यदि आपके कोई रोजगार नही है तो आपको लोन नही मिल सकता है ।
• आपके पास खुद का एक वैद्य बैंक एकाउंट होना जरूरी है क्योकि आपका लोन अमाउंट आपके सीधे बैंक एकाउंट मे आयेगा इसलिए।
Cash Bus Personl Loan app का Intrest Rate क्या है? What is intrest Rate
Cash Bus से आप लोन आवेदन करते हो या किसी और लोन कंपनी से लोन के लिए आवेदन करते हो तो सबसे पहले आपको उस लोन कंपनी का ब्याज दर जान लेना जरूरी है,क्योकि फिर बाद मे आपको प्रॉबलम हो सकती है क्योकि ब्याज दर इसी ज्ञात होगा तो आपको लोन पर पैसा ज्यादा देना पड़ेगा । इसलिए हम आपको बता दे की Cash Bus से आप लोन लेते हो तो cash bus आपसे लोन अमाउंट पर 36% सालाना ब्याज दर चार्ज करता है । आपको यदि महीने के लिए लोन चाहिए तो आपको महीने का ही ब्याज लगेगा। यह 36% ब्याज ज्यादा समय लोन का इस्तेमाल करते हो तो आपको इतना ब्याज देना होगा।
Also Read – Google pay se Loan Kaise Le
Cash Bus loan Apply के लिए कौन कौनसे जरूरी डाक्यूमेंट्स है?
आप cash bus से पर्सनल लोन के लिए आपके पास documents होने जरूरी है, यदि नीचे बताये गए documents नही है तो आपको लोन नही मिलेगा इसलिए आपको यह जान लेना चाहिए की आपको कौन कौन से documents चाहिए –
1. खुद का आधार कार्ड होना जरूरी है और वो आधार कार्ड आपके मोबाइल नं से लिंक होना चाहिए।
2.आपका वैद्य पान कार्ड होना चाहिए।
3.Valid मोबाइल नं. जरूरी है क्योकि उसमे लोन पास होते ही कंपनी की और से काल आयेगा
4.एक gmail ID होनी जरूरी है, जिसमे आपको information मिलती रहे।
5.बैंक एकाउंट होना अति आवश्यक है क्योकि इसमें कंपनी आपको लोन अमाउंट भेजेगी।
Cash Bus से लोन के लिए कैसे आवेदन करे?
नीचे दिये गए आसान step मे पाइये घर बैठे cash bus से लोन
Step 1 – CashBus App को Play Store की मदद से से install कर लेना
Step 2 – उसके बाद cash bus App को खोलना है।
Step 3 – अब आपको अपने valid मोबाइल नं डाल कर cash bus app पर sign up करे।और next पर क्लिक करे।
Step 4 – उसके बाद OTP varification करना है। जो message मे otp आया है उसको fill करने का ।
Step 5 – OTP डालने के बाद Apply now पर क्लिक करे।
Step 6 – उसके बाद अपनि besic information भरनी है like – आपका नाम, Gender, जन्म ददिनाकऔर आपकी मासिक आय कितनी है. यह सब डालने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है
.Step 7–अब आपको documents डालकर अपनी eligibility cheq करे की आपको कितना लोन मिल सकता है कितने समय के लिए आदि।
Step 8 –और अब आपको ऑनलाइन KYC complete करनी है ।
Step 9 अब आपको documents डालने जो भी हमने आपको ऊपर बताये है
Step 10 – और अंत ने submit पर क्लिक करे दे
step 11- अब आपका लोन application कंपनी के पास rivew मे जायेगा ।
Step 12 – लोन पास होते ही लोन अमाउंट आपके account मे आ जायेगा ।
Also Read – Buddy Loan App से लोन कैसे ले