आज इस आर्टिकल मे पढ़ेंगे की Union Bank Of India से personal loan कैसे ले? Union Bank भिन्न भिन्न प्रकार के लोन प्रदान करती है। आज हम इस आर्टिकल मे union bank से personal loan कैसे ले , इसके बारे मे बतायेंगे। दोस्तो जब आपको पैसों की जरूरत होती है,तब आप union bank मे पर्सनल लोन apply कर सकते है। Union bank आपको आकर्षक ब्याज दर के साथ 15 लाख तक का लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से प्रदान करती है। Union bank self employed और employed दोनों को पर्सनल लोन प्रदान करती है। यदि आपका कोई बैंक लोन बकाया है तो उस पुरा करे, बाद ही आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है। पर्सनल लोन आपके क्रेडिट और सिबिल स्कोर के आधार पर प्रदान करती है, यदि आपका स्कोर अच्छा है तो आपको ब्याज दर कम लगेगा। आज इस आर्टिकल मे जानेंगे की Union bank ऑफ india से पर्सनल लोन कैसे ले? Union bank से पर्सनल लोन के लिए क्या documents लगेंगे? Union bank से पर्सनल लोन के लिए जरूरी योग्यता क्या होनी चाहिए? Union bank का पर्सनल लोन पर intrest rate क्या है? यह सभी जानकारी को अच्छी तरह समझने के लिए आप अंत तक लेख जरूर पढ़े –
Table of Contents
यूनियन बैंक पर्सनल लोन डिटेल्स- union bank of india personal loan details in hindi
यूनियन बैंक से पर्सनल लोन सख्त जरूरत हो तब आप आवेदन कर सकते है। पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप अपने निजी कार्यो मे कर सकते है, बैंक कभी हस्तक्षेप नही करेगी। आप 15 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है। बैंक आपके cibil score को ध्यान मे रखते हुए पर्सनल लोन प्रदान करेगी। जितना आपका अच्छा cibil होगा और क्रेडिट होगा बैंक को उतना ही आप पर भरोसा होगा और आपको अधिकतम लोन प्रदान कर सकती है। सामान्य बैंक आपको 15 लाख का लोन प्रदान करती है। आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल शादी ब्याह और यात्रा यार बच्चों की पढाई और घर बनाने के लिए कर सकते है। आप पर्सनल लोन लेकर भी घर का निर्माण कर सकते है आपको भारी भरकम home laon आवेदन करने की जरूरत नही पड़ेगी। क्योकि जितना आपको home laon मे लोन राशि मिलेगी घर बनाने के लिए उतनी आप पर्सनल लोन पर भी प्राप्त कर सकते है।
यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर – Union Bank Personal Loan Interest Rate 2023
Union Bank से आप Personal Loan आवेदन कर रहे हो तो उससे पहले बैंक का पर्सनल लोन पर ब्याज दर क्या है वो जानना जरूरी है, क्योकि लोन भुगतान के समय आपको कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। Union bank से आप पर्सनल लोन पर ब्याज दरे 10.30% से शुरू होती है और 14.40% तक अधिकतम जाती है। ब्याज दरे आपके cibil score, मासिक आय, लोन अवधि आदि आपके Union Bank Intrest Rate को प्रभावित करती है।
यूनियन बैंक व्यक्तिगत लोन विशेषताएँ – union bank personal loan Features
Union bank से आप personal लोन लेने पर आपको निम्नलिखित विशेषताएँ देखने को मिलेगी –
- union bank पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.30% से 14.40% तक ब्याज दर जाती है।
- union bank सरकारी, निजी कर्मचारी self employed या employed के लिए पर्सनल लोन उपलब्ध कराती है।
- पर्सनल लोन के लिए आपकी आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक होनी चाहिए
- Union bank से आप 50,000/- से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
- union bank से पर्सनल लोन समय अवधि 12 महीनों से लेकर 5 वर्ष तक है।
- union bank का पर्सनल लोन पर processing fee 0.5% है।
- union Bank पर्सनल लोन जल्दी अप्रूवल कर देती है क्योकि यह एक सरकारी बैंक है।
- Union bank से पर्सनल लोन लेने पर आपको कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।
यूनियन बैंक पर्सनल लोन डयॉक्यूमेंट – Documents Required For Union Bank Personal Loan in Hindi
Union bank of india से personl loan आवेदन करना चाहते हो तो उससे पहले आपके पास बैंक द्वारा निर्धारित किये गए documents होने जरूरी है अगर आपके पास सारे documents है तो आवेदन करते समय कोई परेसानी नही आयेगी –
पर्सनल लोन आवेदन के लिए लगने वाले जरूरी documents निम्नलिखित है-
- सुव्यवस्थित और साफ सुथरा भरा हुआ आवेदन फ्रॉम
- ऑफलाइन आवेदन के लिए 2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- पहचान पत्र मे आपके पास ( वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड , driving लाइसेंस, पैन कार्ड, (
- एड्रेस प्रूफ मे (जहाँ आप निवास करते हो उसका light bill,बैंक डिटेल्स, प्रोपर्टी डॉक्यूमेंट,प्रोपर्टी टैक्स रशीद)
- जन्म प्रमाण पत्र – birth certificate
- पिछले 6 महिनो का बैंक स्टेटमेंट होना जरूरी है।
- यदि आप नोकरी कर रहे हो तो उसका पिछले महीने के वेतन पर्ची भी होना जरूरी है।
Note:- यदि आपके पास उपर दिये गये सारे documents availble है तो आप बैंक से आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
Union bank of india से personal लोन राशि कितना ले सकते है – Union Bank Personal amount loan
Union bank of india सरकारी बड़ी बैंक है। अगर आप union bank से पर्सनल लोन आवेदन करते हो यह बैंक आपको 15 लाख तक का लोन राशि प्रदान करती है। आप इस बैंक से न्यूनतम लोन राशि भी ले सकते है। आप पर्सनल लोन राशि का इस्तेमाल अपने हिशाब् से खर्च कर सकते हौ। बैंक आपकों कभी नही पूछेगी की आपने कहा कहाँ खर्च किया है। Union bank personal loan का उपयोग घर का नवीनीकरण, बच्चों की पढाई के लिए, घूमने के लिए या कोई मेडिकोल इमरजेंसी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Union Bank Of India व्यक्तिगत लोन राशि भुगतान समय – Amount Tenure Rate
यूनियन बैंक से आप Personal loan के लिए बैंक से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है। Union bank से पर्सनल लोन आकर्षक ब्याज दर के साथ 15 लाख तक की मोटी रकम आप 5 वर्ष की समय अवधि के लिए ले सकते है। आप लोन राशि एक साथ भी चुका सकते है और आप किश्तों मे 5 वर्षो की अवधि मे भी चुका सकते है। बैंक से लिया गया लोन आपको निर्धारित समय अवधि मे भुगतान करना आवश्यक है। यदि आप लोन का भुगतान समय पर नही कर पाते तो बैंक आपके खिलाफ एक्शन भी लेगी। और आपसे ब्याज भी अधिक वसूला जायेगा।
Union Bank से कौन कौन लोन ले सकता है – Union Bank Personal loan Eligibility
Union Bank of india personal loan लगभग सभी आवेदन कर सकते है लेकिन उन सबकी योग्यता उनके कार्य के अनुसार अलग अलग रखी गई है। Union bank से पर्सनल लोन सरकारी कर्मचारी , निजी कर्मचारी या डॉक्टर, ववेतन भोगी या गैर वेतन भोगी आवेदन कर सकते है। नीचे विवरण मे बताया है की क्या क्या पात्रता जरूरी है –
Union Bank Personal loan – वेतनभोगी
- लोन लेने वाले की उम्र ककम से कम 18 वर्ष और लोन चुकाते वक़्त 60 वर्ष होनी चाहिए ।
- आपकी मासिक आय 15000/- होनी चाहिए।
- आपका क्रेडिट स्कोर 750+ होना जरूरी है क्योकि बैंक आपके cibil Score को सबसे पहले चेक करती है।
- आपका बैंक खाता पहले से ही union Bank मे होना चाहिए।
Union Bank of India Personal loan – टाई अप वाले आवेदक
- Retirement से पहले आवेदक की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 1 वर्ष होनी चाहिए ।
- आवेदक की महीने की वेतन 15000/- होनी चाहिए और यदि आप दिल्ली, कोलकता , चेन्नई, ममुंबई, पुणे, अहमदाबाद मे रहते हो तो आपकी वेतन 20000/- होना जरूरी है।
- आप भारत के famous निजी या स्थाई संस्था के कर्मचारी होने आवश्यक है।
- आवेदक का union बैंक मे account हो भी सकता है या नही भी हो सकता है।
Union Bank of India Personal loan – बिना टाई आप वाले
- आवेदक की महीने की वेतन 15000 होनी चाहिए, यदि आप अन्य शहर जैसे की मुंबई,कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद मे रहते हो तो आपकी वेतन 20000/- होनी आवश्यक है।
- आप भारत के किसी निजी या सार्वजनिक संस्था मे कर्मचारी होने जरूरी है।
- Retirement से पहले आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए ।
- union bank personal loan आवेदन करने के लिए आपका 6 महीने खाता पुराना होना चाहिए यानी की आप बैंक के पहले से ग्राहक होने जरूरी है।
Union Bank of India Personal loan – गैर वेतनभोगी
- आवेदक की उम्र कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 75 वर्ष होनी जरूरी है।
- Personal Loan आवेदन के लिए union bank मे 24 महीने पुराना खाता होना आवश्यक है।
- union bank ऑफ india के साथ आपका वेतन saving account या current account होना आवश्यक है और औसत 25000/- या उससे अधिक रुपये होने जरूरी है ।
Union Bank of India Personal loan – सरकारी कर्मचारी
- Union bank of india के साथ वेतन खाता होना जरूरी नही है।
- लोन आवेदन करते समय आपकी उम्र 18 वर्ष होनी जरूरी है तभी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- सरकारी स्कूल या collage मे स्थाई कर्मचारी, अखिल भारतीय सेवाओ के अधिकारीओ मे कार्यरत , रक्षा, सशस्त्र कर्मियों, मंत्रालयों या मंत्रालयों के तहत विभागों, केंद्र या राज्य सरकार के उपक्रमों के कर्मचारियों, होने आवश्यक है।
Union Bank Of India मे आवेदन स्टेट्स कैसे चेक करे?
Union Bank Of India Personal loan आवेदन की स्थिति आप नीचे दिये गए step को follow करके चेक करे सकते है –
- सबसे पहले आप बैंक की officialy वेबसाइट पर visit करे।
- उसके बाद होम पेज खुलेगा उसमे आपको apply now का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे।
- फिर उसके बाद “Many More” Option को चुने।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा , और बाद मे application status पर क्लिक करे।
- अब अंत मे आप अपनी पावती नंबर डाले और loan apply status चेक करने के लिए सर्च button पर क्लिक करे।
Union Bank से ऑनलाइन लोन कैसे आवेदन करे – Union Bank Personal loan online apply
Union Bank of india से पर्सनल लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों से आप कर सकते है। बैंक ने अपने ग्राहक को दोनों प्रक्रिया उपलब्ध कराई है। जो प्रक्रिया आपको सुविधाजनक लगे वोही आवेदन करे।
चलिए जानते है विस्तार रूप से की personal loan online कैसे आवेदन करे –
- सबसे पहले union bank की officialy वेबसाइट www.unionbankofindia.com.in पर visit करे।
- .अब आपके सामने union bank का पेज खुल जाएगा।
- उसके बाद आपको apply online पर जाकर apply online loan वाले option पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके सामने लोन प्रकार की लिस्ट आ जायेगी , अब आपको इनमे से personal loan वाले पर क्लिक करे।
- Personal loan पर क्लिक करने के बाद आपके सामने pensioner loan,retails loan,MSME loan option देखने को मिलेंगे
- अगर आप वेतनभोगी हो तो pernsioner वाले विकल्प को चुने नही तो फिर अन्य किसी विकल्प को चुने ।
- उसके बाद आपको पेंशन खाता संख्या को डाले।
- पेंशन संख्या डालने के बाद basic जानकारी डाले ( नाम, पता, एड्रेस आदि )।
- Information डालने के बाद documents को scan और upload करे।
- अंत मे आप submit पर क्लिक करे।
- अब आपका लोन applicatin अप्रूवल मे जायेगा।
- loan aprooval पास होने के बाद बैंक आपको काल करेगी और आगे की लोन प्रक्रिया जारी करेंगे।
यूनियन बैंक से ऑफलाइन लोन कैसे आवेदन करे – How to apply Union bank personal loan online
Union Bank आपको दोनों तरीको से लोन प्रदान करती है, उपर आपने पढ़ा की online लोन कैसे आवेदन करे, और अब आप जानेंगे की offline loan कैसे आवेदन करे।
- union bank of india personal loan ऑफलाइन आवेदन के लिए नजदीकी बैंक शाखा मे जाइये
- फिर किसी भी बैंक कर्मचारी से personal Loan के बारे मे जाने की लोन कैसे ले
- उसके बाद आप सारे documents बैंक को दिखाकर वहा से आपको एक आवेदन Form दिया जायेगा।
- अब आप आवेदन Form को अच्छी तरह भर दे, जो भी उचित जानकारी मांगे वो ढंग से भर दे।
- उसके बाद बैंक मे documents को Form के सलंगन करके जमा कर दे।
- उसके बाद अगर सारी जनाकारी सही ही तो बैंक आपको लोन राशि सीधे आपके खाते ने भेज देगा।
यूनियन बैंक कस्टमर केर नंबर – Union Bank Of India Customer Care Number
जब कभी भी आपको बैंक से लोन लेते वक्त कोई भी दिक्कत आती है तो आप नीचे दिये गये कस्टमर केर नंबर पर काल करके जानकारी ले सकते है और आप बैंक की official gmail पर mail करके भी लोन के बारे मे जानकारी ले सकते है –
Union bank of India टोल फ्री नंबर :- 1800222244, 18002082244
शुल्क नंबर :- 08061817110
Union Bank of India Gmail : customerservice@www.unionbankng.com
NRI संबंधित नंबर :- +918061817110
निष्कर्ष :-
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको union bank of India personal loan के बारे मे बताया और बताया की यूनियन बैंक कितना लोन प्रदान करती है? Union bank पर्सनल लोन in hindi? मुझे काफी कॉमेंट आ रहे थे भईया यूनियन बैंक के बारे मे आर्टिकल लिखो। इस आर्टिकल को पढ़कर आप आराम से यूनियन बैंक से पर्सनल लोन आवेदन कर सकते है। यदि दोस्तो आर्टिकल पसन्द आया हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा करे और कॉमेंट बॉक्स मे यदि कोई लोन सम्बन्धित सवाल हो तो पूछ सकते है।
साधुवाद!
FAQ’s
यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
यूनियन बैंक से पर्सनल लोन 15 लाख तक लोन राशि मिल सकती है।
यूनियन बैंक से लोन कैसे ले?
यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए आप बैंक से ग्राहक होने जरूरी है। आप पहली बाद लोन ले रहे हो तो आपको बैंक 5 लाख तक लोन राशि प्रदान करेगा।
यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर क्या है?
यूनियन बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.80% से शुरू होती है।
यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्या चाहिए?
1.पासपोर्ट 2.कर्मचारी पहचान पत्र 3.बैंक एकाउंट 4.दस्तावेज
यूनियन बैंक सरकारी है या प्रावेट?
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक सार्वजनिक बैंक है। इस बैंक भारत सरकार की कुल share पूंजी मे 83.49% हिसेदारी है।