Bank of Maharashtra home loan के लिए दस्तावेज

आवेदक का वैद्य पहचान पत्र आवेदक का बैंक स्टेटमेंट आवेदक का पासपोर्ट आवेदक का मोबाइल नंबर

Home loan कैसे आवेदन करे? 

1.बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक से होम लोन ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको बैंक की officialy website पर जाना होगा।  2. उसके बाद बैंक का home page open होगा। 

3. उसके बाद आपको एक online apply का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे।  4. फिर उसके बाद आपके सामने सारे लोन list दिख जाएगी।  5. अब आपको होम लोन पर click करना। 

6.  होम लोन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्टर का option आयेगा 7. अब आपको मोबाइल नं डालकर रजिस्टर करना और next पर क्लिक करे। 

8. उसके बाद आपको dashbord पर एक form खुलेगा 9.फिर उसमे आपको अपना नाम, अपना एड्रेस, अपने documents, gmail id इत्यादि डाले

10. यह सब डालने के बाद लगभग आपकी लोन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।  11.उसके बाद आपकी लोन सम्बन्धित जानकारी आपको मोबाइल नं पर update करते रहेंगे।  12. और आपको होम लोन आपके एकाउंट मे भेज दिया जाएगा।