दोस्त नमस्कार आज आपके एक और नया आर्टिकल लेकर आये जिसमे आपको घर बैठे मोबाइल की मदद से लोन कैसे ले, इसके बारे मे आज बात करेंगे। दोस्तो पैसों की जरूरत सबको होती है, पर जब हमे सख्त पैसों की जरूरत हो और पैसा ना हो तब भेजा घूम जाता है, और दोस्तो सख्त जरूरत हो तब रिस्तेदार भाई दोस्त मदद नही करते हज सब लोग मुह फेर देते है इसलिए दोस्तो हम आपके लिए आज इस आर्टिकल मे मोबाइल आप की मदद से लोन लेना सिखाएंगे। आज भारत मे काफी कंपनिया आई है जो लोन प्रदान करती है,जिसमे मुख्य है पर्सनल लोन कैसे ले, आज सभी को केवल पर्सनल लोन की ही जरूरत पड़ती है। इसलिए दोस्तो आज आप इस आर्टिकल को पुरा पढ़े जिसमे आपको ऑनलाइन लोन कैसे ले सिखाया जायेगा। आज इस आर्टिकल मे Loaney App के बारे मे चर्चा करेंगे। जिसमे आपको सीखने को मिलेगा Loaney Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले? Loaney loan app का ब्याज दर क्या है? Loaney loan app से लोन लेने की योग्यता क्या है? Loaney loan app कितने समय के लिए लोन देता है? Loaney app से लोन लेने के लिए क्या क्या documents जरूरत पड़ेगी? यह सब topic को अच्छे समझाया गया है इसलिए आप पुरा पढ़े इस आर्टिकल को, ताकि भविष्य ने आप जब भी loaney loan app से लोन कैसे ले, तो आप इस आर्टिकल को पढ़ लेना ताकि आपको लोन लेना आसान लगे।
Table of Contents
Loaney loan App क्या है?what is loaney loan app ?
Loaney App पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है। यह application 14oct 2020 मे आई थी,आप इस एप्लीकेशन से आसानी से personl लोन ले सकते है , Loaney एप्लीकेशन Ferrymill Financial Technology द्वारा Ragister है । यदि किसी को सख्त पैसों की जरूरत है तो वो तुरंत उस application के मदद से लोन अमाउंट ले सकता है। यह application आपको भारत के किसी भी कोने मे लोन मुहेया करती है।
Read More – RapidPaisa App Se Loan Kaise Le
Loaney Loan App से कितने रुपए का लोन ले सकते है ? Loaney App Loan Amount
Loaney loan App व्यक्तिगत लोन भारत के सभी नागरिको को शर्त के अनुसार प्रदान करती है,यह लोन application आपको minimum 61 days का समय देती है और maximum 365 days का time देती है। इस application का नियम है आपको जो कंपनी ने समय दिया है उस समय के भीतर लोन को चुकाना अनिवार्य है,यदि आपने समय अवधि मे लिन को चुकता नही किया तो लोन कंपनी आपके खिलाफ कठोर निर्णय ले सकती है। इसलिए खास तोर पर आप ध्यान रखे की समय पर लोन का भुगतान करे। और आप इस app से आप 30 मिनट मे लोन अप्रूवल कर सकते है।
Loaney loan app पर्सनल लोन पर कितना ब्याज दर लेता है?
यह application आपको घर बैठे 30 मिनट मे लोन provide करती है यदि आप इस कंपनी से लोन लेते हो तो आपको वार्षिक ब्याज दर 36% लगेगा। आपका यदि सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको लोन पर ब्याज कम लगेगा । इसलिए ध्यान रखे की आप अपना सिविल स्कोर best रखे ।
Loaney Loan App से पर्सनल लोन क्यों ले?
इस application से पर्सनल लोन लेने के कई फायदे है जो की निम्नलिखित है –
1.loaney loan app आपको घर बैठे पर्सनल लोन प्रदान करती है आपको बैंक मे जाकर line मे खड़ा रहने की जरूरत नही है।
2.loaney app का लोन प्रक्रिया tottal ऑनलाइन डिजिटल work पर काम करती है
3. यहाँ आपझ्के दस्तावेज 100% सुरक्षित रहते है, यहाँ application आपके documents leak नही करते है ।4.loaney loan app पर 30 मिनट मे लोन पास हो जाता है
5.बैंक मे जाने की जरूरत नही
Read More – Cash PaPa Se Personal Loan Kaise Le?
Loaney Loan App से लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
Loaney loan app से पर्सनल लोन आवेदन के लिए आपके कंपनी द्वारा निर्धारित योग्यता श्रेणि मे आते हो तो आपको लोन मिलना संभव है यदि आपके नीचे दी गई योग्यता नही है तो आप लोन apply नही कर सकते है –
1. सबसे पहले योग्यता यह होनी चाहिए की आप एक मूल भारत के निवासी हो, यानी की आपकी जो नागरिकता वो भारतीय होनी चाहिए तभी आप इस application से लोन लेने के लिए योग्य हो।
2. उम्र ज्यादा मायने रखती है, loaney loan app से लोन के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 होनी चाहिए तभी आपको लोन मिल सकेगा और अधिकतम उम्र आपकी 65 साल होनी जरुरी है।
3. Most important योग्यता यह है की आपके पास लोन आवेदन के लिए वैद्य दस्तावेज होने जरूरी है यदि आपके पास वैद्य दस्तावेज नही है तो आपको लोन नही मिलेगा
4. सबसे अंतिम योग्यता यह है की आपके योगी चालू बैंक खाता होना जरूरी है, क्योकि आपका लोन राशि उसी मे भेजी जायेगी।
Loaney loan app से लोन आवेदन कर लिए कौन कौन से जरूरी documents लगेंगे?
आप यदि loany loan app से लोन लेना चाहते हो तो आपके पास कुछ जरुरी documents जो की application आपसे requird करती है, क्योकि आपको लोन लेते वक्त दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी।
1.valid आधार कार्ड जो खुद का न की दुसरो का।.
2. आपके पास मोबाइल नं लिंक किया हुआ आधार कार्ड जरूरी है।
3.आपके पास लोन आवेदन के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी
4.यहा आपको पहचान कर रूप मे एक सेल्फी genrate करनी होगी 5. Valid gmail आपके नाम से
Loany Loan App से पर्सनल लोन कैसे आवेदन करे?
Loany app से लोन आवेदन के लिए आपको कुछ step का अनुसार करना होगा, यदि आप सही तरीके से हमारे दिये step को follow करते हो तो आपको लोन तुरंत मिल जाता है –
1. सबसे पलेर आप google play store या google chrome brouwser की मदद से आप loany app को download करे।
2. उसके बाद आप sign up करने को बोलेंगे, जहाँ आपको अपने मोबाइल नंबर से sign up करना होता है
3. Sign up के लिए मोबाइल नं डाले और आपके फोन मे एक OTP आयेगा उसको fill करे
4.उसके बाद आपसे आपकी basic information डालने को बोलेंगे फिर आप अपनी बेसिक जानकारी डाले
5.उसके बाद KYC करने के लिए पान कार्ड डालकर complete करे।
6.उसको बाद आप लोन को select करे की आपको कौन सा लोन चाहिए है
7. अब आपको सारे documents अपलोड करने होते है
8.अब सारा process होने के बाद आपका लोन application रिव्यू मे जायेगा
9. जब आपका लोन अप्रूवल पास हो जायेगा तब आपके पास एक काल आयेगा
10. उसके बाद आपका लोन अमाउंट सीधे आपके एकाउंट मे भेज दिया जायेगार ।
Read More – Loan Resource App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
Read More – Axis बैंक से home loan kaise ले