Money View Loan App se loan kaise le | Money View Loan App Review

Money View Loan App
Money View Loan App

दोस्तो आप सब जानते है पैसा आज के जमाने मे कितना महत्व रखता है। आज जिसके पास मोटा पैसा है उसकी समाज मे कितनी इज्जत है और जिसके पास पैसा नही है उसकी कोई इज्जत नही करता है। क्योकि दोस्तो अब पैसा ही सब कुछ है। और दोस्तो आधुनिक जमाने मे हर वस्तु इतनी महंगी होने लगी है की अब तो महीने के 20000/- खर्चा तो घरेलू राशन के लिए चला जाता है और मिडिल क्लास फैमिली की महीने की income भी इतनी होती है फिर इन पैसों मे घर चलाना मुश्किल होता है। हर इंसान के सपने होते है वो उड़ना चाहता है लेकिन इतना पैसा नही होता की वो अपना सपना पुरा कर सके। मिडिल क्लास वालो की भी इच्छा होती है की वो भी घूमने जाए, अच्छा खाना खाए, अच्छे कपड़े पहने लेकिन बिना पैसों के यह सब होना मुश्किल है।। लेकिन दोस्तो आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नही है हम आपको एक ऐसे लोन एप के बारे मे बताएंगे जिससे आप घर बैठे और अपने मोबाइल से आसानी से लोन ले सकते है। आज हम उसी एप के बारे मे इस आर्टिकल मे चर्चा करेंगे।

हम जिस एप की बात कर रहे है उस एप का नाम Money View loan app है । आज हम इस आर्टिकल मे बताने वाले है की Money view Loan app से लोन कैसे ले? हम यह भी बताएंगे की money view loan app से लोन लेने पर क्या ब्याज देना होता है? Money view Loan app के लिए किन किन जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी? Money view loan app से कौन कौन लोन ले सकता है? Money view Loan app kitne अमाउंट तक का लोन देते है? Money view loan app apply के लिए क्या एलिजिबिलिटी चाहिए? Money view loan app के लोन लेने के फायदे क्या है? यह सब जानकारी हम इस पोस्ट मे विस्तार रूप से समजाएंगे

Money View Loan App क्या है, और इसके मालिक कौन है –

Money View Loan app एक फाइनेंस ऐप है, जिसका उद्देश्य जिनको लोन की आवश्यकता है उनको इस ऐप की मदद से भारत के किसी भी शहर में 10000/- से  5 लाख र तक Instant Loan पर कम ब्याज दर प्रदान करता है।

uneet Agarwal और Sanjay Aggarwal money view loan app के owner है।  मार्च 2014 को यह आप आया था।

Money View Loan App & Money Manager द्वारा लांच किया गया है. यह कंपनी   रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) की गाइडलाइन को अनुसरण करती है ।

Money view loan app आचार संहिता का पालन भी करती है. यह  सुरक्षित और फास्ट service है ,  इंडिया में में 1 करोड से ज्यादा  money view loan app के  कस्टमर है, एंड 4.2 रेटिंग मिला है गूगल प्ले स्टोर पर।

Money View Loan App के फायदे

Money view loan App एक ऑनलाइन फाइनेंस एप्लीकेशन है । इसके माध्यम से आप व्यक्तिगत लोन ले सकते है । आपको हम बताएँगे money view loan अप्प के लेने के फायदे क्या है –

1.      Money view loan app से पर्सनल लोन आप घर बैठे अपने ही मोबाइल से लोन ले सकते है।

2.      यह app आपको 5लाख तक लोन प्रदान करता है ।

3.      Money view Loan App आपको instatly लोन प्रोवाइड करता है ।

4.      Money View loan एप्पलीकेशन आपको loan amount repaymet करने का 5 साल का समय देता है,जिससे आप आराम से लोन चुका सकते है ।

5.      इस एप्प के माध्यम से आपको जल्दी ही ओर घर बैठे ही लोन मिल जाता है,आपको बैंक जाने की जरूरत नही पड़ती है ।

Also Read – Sun Cash Loan App Se Loan Kaise Le

Money View loan App कितना loan प्रोवाइड करता है

Money View loan app से व्यक्तिगत लोन लेने से पहले यह जान ले कि यह एप्पलीकेशन आपको कितने amount तक का loan provide करता है ।हम आपको बता देते है की यदि आप money view app से पर्सनल लोन लेते हो तो ,यह app आपको 10 लाख तक का लोन प्रोवाइड करता है । money view से इतना लोन लेकर आप अपना रुका हुआ काम निपटा सकते है ।

MoneyView Loan App से लोन के लिए Eligibility

1. आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 57 वर्ष होनी चाहिए।

2. आपका सिविल स्कोर 750+ होना चाहिए।

3. आप self-employed होने चाहिए या आपके पास कोई न कोई वेतन का जरिया ।

4. आपकी monthly आये 14000/- होनी चाहिए या इससे अधिक होनी चाहिए म

5. आपकी सैलरी आपके बैंक ट्रांसफेर मे होनी चाहिए।

Also Read- How to get a Personal loan from My Shubh Life loan app

Money view लोन app का ब्याज दर –

Money view अप्प लोन लेते वक्त आप यह जान ले कि यह app पर्सनल लोन पर सालाना ब्याज दर कितना लेता है । यदि आप money view app से पर्सनल लोन लेते हो तो आपको सालाना 1.33% शुरुआती बयाज दर देना होगा,ओर आगे आपके स्टेटमेन्ट ओर repayment पर निर्भर करता है ।

Money view loan app से लोन के लिए दस्तावेज-

Money view loan app se व्यक्तिगत लोन लेने के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी वो निम्नलिखित है

·        आधार कार्ड

·        पासपोर्ट

·        राशन कार्ड

·        Address proof

·        Pan card

·        पिछले Six महीने का स्टेटमेन्ट की ज़ेरॉक्स

·        लास्ट तीन  वर्ष का ITR

·        तीन महीने के सैलरी स्लीप

Money view app से personal लोन ऑनलाइन कैसे आवेदन करे-

Money view app से आप केवल ऑनलाइन ही लोन अप्लाई कर सकते क्योकि money view एप्पलीकेशन digital app है,जो कि ऑनलाइन लोन प्रोवाइड करता है। money view loan app आए online loan आवेदन कैसे करे? हम आपको नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स के माध्यम से बताएँगे, जिससे आप आराम से इन पॉइंट को फॉलो करके लोन ले सकते है-

·         “Money View Application”को play store से download करे ।

·        Download होने के बाद अपने मोबाइल नंबर से varify करे ।

·        Varify के लिए otp आयगा, otp डालने के बाद आपका एकाउंट बन जायेगा।

·        उसके बाद एलिजिबिलिटी चेक कर की आपको कितना लोन मिल सकता है ।

·        एलिजिबिलिटी के लिए किसी पान कार्ड नंबर डालने होंगे ।

·        ओर जो भी आपका सिविल स्कोर होगा उसके माध्यम से आपको money view app लोन आफर किया जायेगा।

·        आगे प्रोसेस के लिए आपको kyc की need होगी ।

·        KYC के लिए आपको आधार कार्ड नंबर डालना होगा और आपका kyc ऑनलाइन ही हाथों हाथ हो जायेगा ।

·        उसके बाद आपको अपना बैंक स्टेटमेन्ट ज़ेरॉक्स fill करने का,ओर जितना भी आपका लोन एप्रूवल होगा उतना आपके account में भेज दिया जायेगा।Money View एप्लिकेशन के Customer Care Number

·        यदि आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप money view  ऐप या official website से कस्टमर care से बात कर सकते हैं ।

 हम आपको नीचे Email id और help line नंबर दे रहे है जिससे आप आसानी से contect कर सकते है –

·        Customer Service Hot line:

 08045692002

·        Loan Queries:

loans@moneyview.in

·        Loan Payment Queries: payments@moneyview.in

·        Customer Email: Money View. 

help@pcfinancial.in

·        Customer Service Hot line: 

08045692002

निष्कर्ष

आशा  करता हूं कि आज का आर्टिकल आपके सब के लिए मदद गार साबित हुआ होगा,मैने  आपको Money View ऐप की सारी जानकारी को सटीक तरीके से बताया है, यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो आप अपने मित्रो के साथ इसे साझा जरूर करे और आप हमें सोशल मीडिया पपर भी फॉलो कर सकते हैं ताकि आप सभी को daily new पोस्ट की update मिल सके.

धन्यवाद

Also Read – गौतम अडानी ने 2021 की तरह 2022 की शुरुआत की 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *