PNB Bank se Personal loan Kaise le

PNB Bank Se Personal loan Kaise le | पीएनबी से पर्सनल लोन | instant loan in 2022

PNB Bank se Personal loan Kaise le
पीएनबी से पर्सनल लोन

Table of Contents

Review PNB Bank Loan पीएनबी से पर्सनल लोन

PNB Bank Se Personal loan Kaise le – नमस्कार दोस्तों सब चाहते हैं कि उनके सपने साकार हो लेकिन पैसों के अभाव के कारण के सपने अधूरे जाते हैं क्योंकि कल की जो महंगाई हैं वह बहुत ज्यादा दिन भर दिन बढ़ रही है इस महंगाई के कारण कोई भी इंसान अपने सपने पूरे नहीं कर पाता उनके लिए खास लोन लेकर आएं कि आप लोन लेकर अपने सपने पूरे कर सकते हैं जो भी आपको अच्छा लगे काम उसका में अपने पैसे इन्वेस्ट करके अपने काम को आगे बढ़ा सकते हैं उन पैसों से आप घूम सकते हैं उन पैसों से आप खा भी सकते हैं और पैसा कुछ ना कुछ खरीद सकते हैं आज हम बात कर रहे हैं पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले हम बताएंगे की यह बैंक  आपको कितना लोन देती है कितने समय के लिए लोन देती है क्या प्रतिवर्ष सालाना ब्याज दर  लेगी, स्टेप by स्टेप जानेंगें, ताकि आपको कोई दिक्कत ना आए अपने मोबाइल से लोन ले सकते हैं पूरी जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को देखें –

पंजाब नेशनल बैंक से personal लोन आप किस-किस purpose से के लिए लोन ले सकते हैं –

पंजाब नेशनल बैंक से आप अपनी व्यक्तिगत जरूतमन्द के लिए लोन ले सकते हैं जैसे की शादी ब्याह और हो अपने घूमने जाना है तो लोन ले सकते हैं शिक्षा के लिए आपको आगे बढ़ना है तो या आपकी दवाइयों के लिए मेडिसिन  के लिए खर्च के लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं ।

कौन-कौन लोग पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए यो

  1. पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी कम से कम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए।
  2. लोन लेने वाला एक सैलरीड पर्सन होना चाहिए या खुद का कोई छोटा मोटा कारोबार होना चाहिए तो ही पर्सनल लोन आपको मिल सकता है ।
  3. आपके पास जॉब का 2 साल का अनुभव होना चाहिए जहां पर भी आप नौकरी करते हैं ।
  4.  आपका मिनिमम इनकम महीने का 30000 आना चाहिए
  5.  लोन लेने वाला का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए कि अच्छा है तो आप को लोन मिल सकता है यदि आपका सिविल स्कोर बैंक के आधार पर जो होना चाहिए वह नहीं है तो आपका लोन नहीं मिल सकता है ।
  6.  बैंक से लोन लेने के लिए आपका सिविल इसको 750 प्लस होना चाहिए।

पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन आवेदन के लिए जरूरतमंद डाक्यूमेंट्स

  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर आईडी 
  • आधार कार्ड
  •  पासपोर्ट साइज फोटो 
  • और एड्रेस प्रूफ
  •  बिजली का बिल 
  •   तीन महीने की सैलरी स्लिप होनी जरूरी है 
  • और अपने बैंक का स्टेट में पिछले 6 महीने का

    Note:- ऊपर बताए गए डाक्यूमेंट्स के आधार पर आपको लोन मिलेगा

पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन अमाउंट कितना मिल सकता है : पीएनबी से पर्सनल लोन

Punjab National Bank से आपको लोन अमाउंट कम से कम मान कर चले तो 50हजार मिलेगा और maximum 15लाख तक लोन आपको मिल सकता है इससे ज्यादा भी आपको लोन अमाउंट मिल सकता है

लेकिन आपके सिविल इसको और आपके background आपके डॉक्यूमेंट और आपके क्षमता के आधार पर मिलेगा ।

पंजाब नेशनल बैंक लोन देने के लिए repayment time कितना है

आप पंजाब नेशनल बैंक से लिए गए लोन को आप 5 महीने से लेकर 60महीने  के अंदर कभी भी आप लोन amount वापस कर सकते हैं ।

पंजाब नेशनल बैंक का इंटरेस्ट रेट 2022 क्या  –

आप किसी भी बैंक से लोन ले रहे हो तो उस बैंक का ब्याज दर क्या है वह जानना जरूरी है इसे आपको आगे कोई कठिनाई का सामना करना ना पड़े पंजाब नेशनल बैंक दूसरी बैंक की तुलना में निमतम दर पर ब्याज रेट है

पंजाब नेशनल बैंक की जो इंटरेस्ट रेट है वह 8.95%  प्रतिवर्ष हैं,maximum intrest rat समय पर बदलती रहती है लेकिन नॉरमल इंटरेस्ट रेट 14.50% तक रहता हैं।

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन लेने के प्रकार जो कि निम्नलिखित हैं-

  1. Personal loan scheme fir public
  2. Personal loan scheme for doctors
  3. Personal loan scheme for pensioners

पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन के लिये प्रोसेसिंग फीस चार्जेस क्या रहता है-

बैंक से लोन लेने से पहले हमें बहुत सारी बातों को ध्यान रखना चाहिए जिस बैंक से हम लोन ले रहे हैं वह कितना प्रोसेसिंग फीस लेता यानी चार्ज कितना हैं, तो हम बता देते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक मात्र 1.8 प्रतिशत फिर चार्ज लेती ।

पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन ऑनलाइन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें – How to apply personal loan online ?

  1. पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  2.  उसके बाद आपको एक डिस्प्ले  pr showहोगा और आपको पर्सनल लोन ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
  3.  उसके बाद पर्सनल लोन के प्रकार दिखेंगे आपको अब आप कौन सा पर्सनल लोन अप्लाई करना है वह आपको  choose करने का 
  4. लोन अमाउंट चुनने क बाद आपको apply now  दिखेगा अब उस क्लिक कीजिए
  5.  उसके बाद आपको आपकी बेसिक इनफार्मेशन फील करने की
  6.  और आपको फॉर्म पर सारी इनफार्मेशन सही-सही भरनी है और फॉर्म को सबमिट करना है
  7. उसके बाद  फॉर्म बैंक चेक आउट करेंगे यदि बैंक की सारी शर्त नियम अनुसार जानकारी दी है और आप एलिजिबल हो लन लेने के लिये तो आपके पास बैंक से कॉल आयगा ओर आपका लोन amount आपकी बैंक में भेज दिया जायेगा

1 thought on “PNB Bank Se Personal loan Kaise le | पीएनबी से पर्सनल लोन | instant loan in 2022”

  1. Pingback: Kotak Mahindra बैंक लोन Kaise le | Fast | Awesome tarika loan lene ka 7 days mai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Federal Bank से गोल्ड लोन कैसे ले? | federal bank se gold loan le Federal Bank Personal Loan कैसे मिलेगा? | Online Personal loan apply AVANSE एजुकेशन लोन कैसे ले? | education loan kaise le DHANLAXMI BANK से Personal लोन कैसे ले | personal loan kaise le RBL से Education लोन कैसे ले | Education loan apply online CITY BANK से PERSONAL लोन कैसे ले | CITY BANK APPLY LOAN Union bank से Two Wheeler लोन कैसे ले HDFC BANK से CAR लोन कैसे ले | CAR LOAN ONLINE APPLY HDFC Bank से Education लोन कैसे ले | Education Loan Apply online Kotak Mahindra Bank से Education लोन कैसे ले | education loan apply Bank Of India से होम लोन कैसे ले | online apply home loan Union Bank Of India से होम लोन कैसे ले | online home loan apply Union Bank Of India से कार लोन कैसे लें | Car Loan Apply Uniaon Bank Of India से एजुकेशन लोन कैसे ले | Online Education Loan Bank Of India से कार लोन कैसे लें | Online Car Loan Apply Union Bank Of India से Gold Loan कैसे ले | Gold Loan Apply Kaise Kare Bank Of India एजुकेशन लोन कैसे ले | Education Loan Kaise Lete Hai Bank Of India गोल्ड लोन कैसे ले | GOLD LOAN KAISE LE 2022 Bank Of Baroda से एजुकेशन लोन कैसे लें | Student Loan Online Apply Mpower Finance EDUCATION Loan Kiase Milta Hai