नमस्कार दोस्तो – आज हम बतायेंगे RBL सरकारी बैंक से घर बैठे पर्सनल लोन कैसे ले सकते है , जी हाँ दोस्तो आज और पोस्ट मै आपको सारी जानकारी बतायेंगे की RBL बैंक से लोन लेने की विभिन्न प्रकिया जिससे आप आसानी से लोन ले सकते है। दोस्तो आज के जमाने मे सबको पैसों की जरूरत पड़ती है पर जब हमे किसी इमर्जेंसी मै पैसे चाहिए तब हमारे पास होते नही है और कोई दोस्त , रिश्तेदार भी मदद नही करता ही पर दोस्तो RBL बैंक आपको लोन देकर आपकी मदद कर सकता है। यह बैंक आपको कम ब्याज दर मे अधितकम् लोन राशी प्रदान करता है। इस बैंक से आप लाखों का लोन ले सकते है और अपनी जरूरत पूरी कर सकते है और अपना कोई काम निकाल सकते है। आज इस आर्टिकल मे आपको सीखने को मिलेगा की RBL बैंक से पर्सनल लोन कैसे आवेदन करे? RBl बैंक कितने समय के लिए लोन प्रदान करता है! RBL बैंक कितना लोन राशि प्रदान करता है? RBL बैंक से पर्सनल लोम लेने के लिए क्या क्या documents की जरूरत होती है? RBL बैंक से लोन लेने के विभिन्न फायदे क्या है? आदि आपको step by step सटीक तरीके से आपको बताया गया है यदि आप पुरा आर्टिकल पढ़ते हो तो आपको लोन लेने मै आसानी होगी। तो चलिए दोस्तो शुरू करते है आज का आर्टिकल –
Table of Contents
RBL बैंक पर्सनल लोन क्या है? | Personal loan details –
पर्सनल लोन का अर्थ है जो व्यक्ति अपने लिए लोन आवेदन करता है उसके पर्सनल लोन या व्यक्तिगत लोन कह सकते है। पर्सनल लोन का उपयोग आप घूमने के लिए, मेडिसिन के लिए या शादी ब्याव के लिए खर्च कर सकते है। RBL बैंक आपको 20 लाख तक का लोन प्रदान करता है। इतना लोन एक समान्य वक्ति के लिए काफी होता है, RBl बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज दर कम लगाती है। इस बैंक से घर बैठे भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
RBL बैंक से पर्सनल लोन कितना आवेदन कर सकते है? | RBL bank Loan Amount –
RBL बैंक आपको पर्सनल लोन के अलावा और भी लोन प्रदान करते है , यदि आप RBL से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो उससे पहले यह जान ले की यह बैंक कितना लोन राशि प्रदान करता है। यदि हम इस बैंक का लोन राशि की बात करे तो यह बैंक आपको कम से कम 1 लाख का लोन प्रदान करती है, यदि आप इस बैंक से अधिक लोन लेना चाहते हो तो यह बैंक आपको 20 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। किसी भी व्यक्ति के लिए 20 लाख का लोन पर्याप्त है। 20 लाख का लोन लेकर अपने रुके हुए कार्य पूर्ण कर सकते है। RBL बैंक से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से पर्सनल लोन आवेदन कर सकते है।
RBL बैंक पर्सनल लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगाता है? | RBL Bnak Interest Rate –
यदि आप किसी भी बैंक मे लोन आवेदन कर रहे हो तो आपको पहले उस बैंक का ब्याज दर जानना जरूरी है, क्योकि फिर आवेदन करते वक्त आपको कोई दिक्कत न हो। यदि हम RBL बैंक का ब्याज दर की बात करे तो यह बैंक आपसे 14% सालाना ब्याज दर से लोन प्रदान करती है। यदि आप लोन का भुगतान मासिक मे कर देते हो तो आपको ब्याज काफी कम लगेगा। तो दोस्तो आपको मालूम हो गया की इस बैंक का ब्याज दर काफी कम है यदि हम बाकी बैंको की तुलना करे तो, उनसे कम है। इसलिए दोस्तो ध्यान रहे है आप RBL बैंक से या अन्य बैंक से लोन आवेदन करते हो तो सबसे पहले उस बैंक का intrest rate जान ले तक भविष्य मे कोई परेसानी न हो।
यह भी पढ़े –Kotak Mahindra Bank Se Loan Kaise Le | Awesome Tarika loan lene ka 7 days mai
RBL बैंक से पर्सनल लोन कितने समय के लिए ले सकते है? | Personal Loan Tenure Rate –
RBL बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको 12 महिनो से लेकर 60 महिनो तक समय मिलता है, आप इन 5 वर्षो मे कभी भी आप लोन का भुगतान कर सकते है।आप मासिक आसान किश्तों मे अपना लोन भुगतान कर सकते है। और यदि आप चाहो तो रख साथ भुगतान कर सकते है। EMI calculation का उपयोग करके मासिक किश्त निर्धारित करके आपको हर मासिक आपको किश्त जमा करनी होगी। सभी बैंको का अलग अलग लोन भुगतान समय अवधि होता है।
RBL बैंक से लिया गया पर्सनल लोन का उपयोग कहाँ कहाँ कर सकते है? | Personal Loan Use –
RBL बैंक से लिया पर्सनल लोन आप अपने व्यक्तिगत कार्यो के लिए कर सकते है जैसे की शिक्षा, यात्रा, घूमना, शादी ब्याव, घर बनाना, घर का फरनीचर आदि। RBl से लिया पर्सनल लोन बैंक आपसे हस्तक्षेप नही करेगी की आप बैंक से लिया गया लोन का इस्तेमाल आप कहा कर रहे हो। बैंक से लिया पर्सनल लोन आप अपने कौन से भी निजी कार्यो मे use कर सकते है, बैंक कभी आपसे सवाल नही करेगी।
RBL बैंक से पर्सनल लोन क्यों ले? फायदे- | RBL Bank Personal Apply Benifits –
RBl बैंक से पर्सनल लोन लेने के कई सारे फायदे जो हम आपको बतायेंगे –
1.RBL बैंक से कोई भी योग्य व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
2. इस बैंक से आप 1 लाख से लेकर 20 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
3. RBL बैंक आपको लोन का भुगतान करने के किये 12 महिनो से 5 सालों का समय प्रदान करता है।
4. इस बैंक से आप कम दस्तावेज और सरल प्रकिया से लोन ले सकते है।
5. यह बैंक आपसे सालाना 14% तक का ब्याज दर लगाती है जो की बहुत ही कम है।
6. आप घूमने, शादी, घर बनाने के लिए लोन ले सकते है।
7. ईइस बैंक मे आप EMI गणना का उपयोग करके किश्त निर्धारित करके लंका भुगतान आसान किश्तों मे कर सकते है।
8. RBl बैंक से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से लोन के लिए apply कर सकते है।
यह भी पढ़े – Reliance Jio और Bharti Airtel 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने की स्थिति में, ग्राहकों के लिए अच्छी खबर
RBL बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या क्या पात्रता जरूरी है? | RBL Bank Personal Loan Eligibilitys –
RBL बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्निलिखित योग्यता होनी जरूरी है जिससे आपको लिन मिलना आसान हो –
1. RBL बैंक आ पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए, यदि आपकी नागरिकता भारतीय है तो वो लोन लेने के पात्र हो।
2. आवेदक की मासिक आय कम से कम 40,000/- होनी चाहिए तभी वो लोन के लिए apply कर सकता है।
3. बैंक से पर्सनल लोन apply करने के लिए उसकी उम्र कम से कम 25 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
4. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना तभी वो लोन लेने के योग्य है।
Not:- उपर दियऐ गए पात्रता मे यदि आप आते हो तो आपको बैंक लोन प्रदान करता है, इसलिए लोन आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता जान ले।
RBL बैंक से पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए कौन कौन से documents की जरूरत पड़ती है? | Requiredment Documents –
RBL बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास नीचे दिये documents होने चाहिए तभी आपको लोन मिल सकता है जानिए documents के बारे मे –
1. आवेदक के पास पहचान पत्र के रूप मे आधार कार्ड, पान कार्ड होना जरूरी है
2. kYC के लिए वैद्य पैन कार्ड चाहिए।
3. जहाँ आप निवास करते हो उसका एड्रेस प्रूफ।
4. Driving लाइसेंस
5. वोटर id
6. पिछले 3 महिनो का सैलरी स्लिप होनी जरूरी है।
7. पिछले 6 महिनो का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
Note:- ऊपर दिये गए documents लोन आवेदन करते वक्त check कर ले , यदि आपके यह सारे documents है तो आपको लोन मिलना सम्भव है।
RBL बैंक से पर्सनल लोन आवेदन कैसे करे? Personal Loan Apply –
RBL बैंक से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से लोन आवेदन कर सकते है, आपको हम दोनों तरीको से Step by step लोन लेना सिखायेंगे इसलिए आप सारे step अनुसरण करके आप लोन ले सकते है –
यह भी पढ़े – PNB Bank Se Personal loan Kaise le | पीएनबी से पर्सनल लोन | instant loan in 2022
RBL bank से ऑनलाइन लोन आवेदन | Online Loan Apply –
1. RBl bank से लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की officialy wesbite rblbank.com पर जाना होगा।
2. उसके बाद आपके सामने बैंक का dashbord खुल जायेगा और उसमे आप लोन वाले option मे पर्सनल लोन को select करे।
3. पर्सनल लोन पर क्लिक करने के बाद आपको Apply Now का option दिखेगा उस पर क्लिक करे।
4. उसके बाद आपके सामने आवेदन form खुल जायेगा
5. उसके बाद आपको अपनी जानकारी डालनी है जैसे – आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, Email id आदि।
6. सारी जानकारी डालने के बाद फॉर्म को submit कर दे।
7. उसके बाद आप ऑनलाइन kyc complete कर दे क्योकि ऑनलाइन लोन ले रहे हो इसलिए यह formalty जरूरी है।
8. यह सब होने के बाद आपका लोन application रिव्यू मे जायेगा जब पास हो जायेगा तब आपका लोन अमाउंट सीधा आपके बैंक एकाउंट मे भेज दिया जायेगा।
RBl Bank से पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन | Offline Loan Apply –
1.सबसे पहले आप RBL बैंक की नजदीकी शाखा को visit करे।
2. उसके बाद आप बैंक अधिकारी से मिले और आप उनसे बोलिये की आप पर्सनल लोन लेना चाहते है।
3. उसके बाद बैंक अधिकारी आपको पर्सनल लोन लेने के बारे मे जानकारी देगा।
4. और यदि आप बैंक के अनुसार लोन लेने के योग्य होंठों बैंक से आपको एक लोन आवेदन form दिया जायेगा।
5. लोन application मे आपको सही से जानकारी fill करनी होगी।
6. और फॉर्म के साथ अपने documents सलंगन करके बैंक मे जमा कर दे।
7. उसके बाद आपका लोन application बैंक check करेगी यदि आप बैंक की शर्तो मे आते हो तो आपको कुछ ही समय मे आपको लोन मिल जायेगा और आपका लोन राशि सीधा आपके बैंक एकाउंट मे भेज दिया जायेगा।
RBL पोर्टल पर कैसे log-in करे?
1. RBL पोर्टल पर login करने के लिए बैंक की officialy wesbsite rblbank.com पर जाना होगा।
2. उसके बाद आपको वहा log in का option दिखाई देगा
3. उसके बाद ओके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा।
4. फिर उसके बाद अपनी user id की मदद से आप लोग इन कर सकते है।
RBL बैंक पर्सनल लोन coustmer care number –
यदि आपको RBL बैंक से पर्सनल लोन आवेदन करते समय कोई दिक्कत आ रही हो तो आप बैंक के coustmer care से बात करके अपनी problem solve कर सकते है। हम आपको नीचे बैंक के coustmer care के number drop कर रहे है आप कभी भी बात कर सकते है –
टोल फ्री नंबर – 022-61156300
शिकायत सम्पर्क नंबर – 0231-2650981
E-mail : coustmercare@rblbank.com
FAQ : –
RBL बैंक से लिया लोन का भुगतान कैसे कर सकते है?
आसान किश्तों मे पर्सनल लोन का भुगतान कर सकते है।
RBL बैंक से पर्सनल लोन अमाउंट कितना ले सकते है
आप पर्सनल लिन 1 लाख से 15 लाख तक ले सकते है।
RBL बैंक से पर्सनल लोन कैसे आवेदन करे?
RBL बैंक से पर्सनल लोन आवेदन की सारी step by step प्रक्रिया हमने उपर आर्टिकल दी है आप आराम से पढ़ कर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
RBL बैंक कितने समय के लिए लोन प्रदान करता है!
RBL बैंक आपको 1-5 सालों के लिए लोन देता है।