Table of Contents
Kotak Mahindra बैंक लोन Kaise le
Kotak Mahindra Bank Se Loan Kaise Le दोस्तो आज हम बात कर रहे है kotak mahindra बैंक लोन के बारे में । kotak बैंक 100% digital process पर काम करती है, kotak बैंक में आपका account mobile से कुछ ही मिनटों में open हो जाता हैं,
kotak बैंक का सारा Data घर बैठे मोबाईल से देख सकते है, ओर इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि kotak बैंक से आप लोन के लिये कैसे आवेदन करे , kotak बैंक कितना लोन हमे देती है, कोन कोंन लोन लेने के लिये पात्र है सारी चीजें हमारे इस आर्टिकल में अच्छे तरीके से बताया गया है ।
Kotak mahindra बैंक में लोन लेने के लिये फायदे क्या है और फिचर
- Kotak बैंक में आपको 50 हजार से 28 लाख तक आसानी से लोन मिल जाता है ।
- Kotak mhindra बैंक का बाकी बैंकों की तुलना में काफी कम ब्याज लेती हैं जो की ब्याज दर प्रति वर्ष 10.50% है
- Kotak बैंक मैं लोन अमाउंट 1 साल से लेकर 5 साल के बीच में कभी भी अपना लॉन भर सकते हैं वह भी बहुत ही आसान किस्तों में kotak mahindra bank loan
- कोटक महिंद्रा बैंक इन digital प्रोसेस पर काम करती हैं यहां पर आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट नहीं लगाने होते हैं
- कोटक बैंक में अब मात्र 30 सेकंड में अपना लोन ले सकते हैं
कोटक महिंद्रा बैंक से कौन-कौन लोन ले सकता
- कोटक बैंक से लोन लेने के लिए उसके पास खुद की एक नौकरी होनी चाहिए यदि नौकरी नहीं है तो उसको लोन नहीं मिल सकता ।
- उसकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तो वह कोटक महिंद्रा बैंक से लोन ले सकता है यदि इस उम्र से कम है तो लोन लेने के लिए योग्य नहीं है
- लोन लेने वाले की कम से कम 25000 महीने की सैलरी होनी चाहिए तभी वह लोन लेने के लिए एलिजिबल होगा
- कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेने के लिए लोन ले रहा है वह पढ़ा लिखा ग्रेजुएट होना चाहिए
- जिस सिटी से आप लोन ले रहे हैं वहां पर आप कम से कम 1 साल से उस घर में या उस सिटी में रह रहे हो तो आप को लोन मिल सकता है : kotak mahindra bank loan
Kotak mahindra बैंक की processing fee क्या है –
Kotak mhindra बैंक की जो loan processing fee है वो 2.5% लोआन amount प्लस GST रहती है ।
Kotak बैंक लोन पर कितना प्रतिशत intrest rate leti है-
Kotak mahindra बैंक अपने ग्राहक से बोहत ही कम ब्याज लेती है जो कि मात्र सालाना 10.75% है
Kotak बैंक लोन लेने के लोय कुछ document की requrment होगी
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- पहचान पत्र
- Address प्रूफ़
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली बिल कॉपी
- तीन महीने के बेंक स्टेटमेंट होना चाहिये
- Last month की सैलरी sleep
- पॉसपोर्ट size फ़ोटो 2-4
Note:-यह सब आपके पास डॉक्यूमेंट है तो आपको आसानी से लोन मिल जायेगा।
कोटक महिन्द्रा बैंक से लोन कैसे ले How to apply kotak mahindra loan
- सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और आपको बैंक का पैनल ओपन करना और उसके बाद वहां पर आपको Apply now पर क्लिक करना उसके बाद वहां पूछेगा कि कोटक बैंक के पहले से ही ग्राहक हो तो yes पर क्लिक करें और यदि नही हो तो No पर क्लिक करना ।
- उसके बाद आपकी एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी ऑनलाइन ही कि आपको लोन मिलेगा या नहीं ।
- अब उसके बाद आपको बेसिक डीटेल्स डालने की ।
- सबसे पहले आप का नाम और लास्ट नाम जन्मतिथि और उसके बाद आप कहां से बिलॉन्ग करते हैं कहां रहते हो उस क्षेत्र का नाम और उसके बाद आपकी city का नाम,
- उसके बाद आपको पूछा गया कि आप bussiness men हो या self employe हो जो भी हो आप उस पर क्लिक करना और आप जिस कंपनी में काम करते हो उस कंपनी का नाम लिखना है।
- अब आपको आपकी महीने की जो सैलरी है वह लिखने की आपकी महीने की सैलरी कितनी आती उसके बाद आपको लोन सिलेक्ट करना कि आपको कौन सा लोन चाहिए अब आपको कितना लोन चाहिए कितना लोन अमाउंट आप डाल सकते हैं कि मेरे को उसने लोन की जरूरत है उतना लोन आपको मिल जाएगा
- अब उसके बाद आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना उसके बाद आपके मोबाइल में एक ओटीपी जाएगी जो कि ऑटोमेटिक फील हो जाएगी
- उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट फील करने और आपकी बैंक डिटेल्स और
- अब आपका लोन अमाउंट आपके अकाउंट में आ जाएगा
yeh bhi dekhe-
- पंजाब नेशनल बैंक se Personal loan kaise le
- ICICI बैंक से लोन लेने के benifits
- Kredit bee app से loan Kaise le
- शिक्षा लोन कैसे ले | Student Loan कैसे ले
Pingback: Buddy Loan App से लोन कैसे ले : buddy loan app | instant loan